छत्तीसगढ़ में 8 लाख से ज्यादा घर आवंटित: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान बोले - नए घरों के निर्माण के लिए सर्वेक्षण शुरू

Update: 2025-05-13 07:39 GMT

Union Minister Shivraj Singh Chouhan CG Visit : रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनने के बाद हमने छत्तीसगढ़ में 8 लाख से ज्यादा घर आवंटित किए। इसके अलावा हमने नए घरों के निर्माण के लिए नया सर्वेक्षण शुरू किया है। यह बात केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रायपुर में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए मंगलवार 13 मई को कही है।

सीएम विष्णु देव साय के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, आज मुझे खुशी है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में हमने राज्य में पात्र लाभार्थियों को आवास उपलब्ध कराने का वादा पूरा किया है। सरकार बनने के बाद हमने छत्तीसगढ़ में 8 लाख से ज्यादा घर आवंटित किए।

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि, पिछली सरकार में घर उपलब्ध कराने की राज्य योजना थी, लेकिन घर आधे-अधूरे रह गए थे। मैं इन घरों का निर्माण पूरा करने के लिए सीएम विष्णु देव साय की सराहना करता हूं। हमने नए घरों के निर्माण के लिए नया सर्वेक्षण शुरू किया है। 

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में मिशन अमृत सरोवर पर भी लगातार काम चल रहा है। प्रदेश में वाटरशेड योजना के तहत पुरानी जल संरचनाओं के पुनरुद्धार और संरक्षण तथा जल संचयन के लिए संरचनाओं के निर्माण के लिए भी हम राशि देने का काम कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि, कृषि के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ बहुत उल्लेखनीय प्रगति कर रहा है। भारत सरकार छत्तीसगढ़ के कृषि के विकास के लिए भी कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

दरअसल, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं। इस दौरान कृषि मंत्री मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और अन्य मंत्री व अधिकारियों के साथ बैठक करने के साथ अंबिकापुर में होने वाले कार्यक्रम में शरीक होंगे। इन सबके पहले कृषि मंत्री चौहान मुख्यमंत्री साय के साथ प्रेस वार्ता की है।

शिवराज सिंह चौहान आज मंत्रालय में कृषि और ग्रामीण विकास विभाग की बैठक लेंगे। इस बैठक में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, मंत्री विजय शर्मा और रामविचार नेताम भी शामिल होंगे। बैठक के बाद शिवराज सिंह चौहान अंबिकापुर जाएंगे, जहां वे प्रधानमंत्री आवास-ग्रामीण कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस दौरान वे हितग्राहियों को आवास की चाबियां सौंपेंगे और 51 हजार नवनिर्मित आवासों के लिए गृह प्रवेश कराएंगे। कार्यक्रम में वे स्व-सहायता समूह की लखपति दीदियों को सम्मानित भी करेंगे।  


Tags:    

Similar News