रक्षाबंधन 2025: इस साल कब है रक्षाबंधन का पर्व? जानिए इस दिन क्या करें, क्या न करें…

Update: 2025-07-20 04:11 GMT

Rakhi Festival 2025 : सनातन परंपरा में रक्षाबंधन ऐसा पर्व है, जो भाई-बहन के प्रेम, आस्था और संरक्षण के मजबूत रिश्ते को दर्शाता है। यह उत्सव हर साल उल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। इस साल 9 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा। हालांकि रक्षाबंधन पर कुछ बातें ऐसी भी होती है जिनका ध्यान रखा जाए तो भाई बहन का रिश्ता जन्म-जन्म तक बना रहता है लेकिन अगर चूक जाए तो पूरे वर्ष इस गलती का बाहर भाई और बहन दोनों को चुकाना पड़ता है। चलिए जानते हैं रक्षाबंधन से जुड़ी वह क्या खास बातें हैं जिनका ध्यान अवश्य रखना चाहिए...

राखी बांधने से पहले इन नियमों का पालन करें

रक्षाबंधन का त्योहार इस वर्ष 9 अगस्त 2025 को मनाया जाएगा। इस त्यौहार के लिए भाई और बहन दोनों ही तैयारियों में जुटे रहते हैं। भाई अपनी बहन को तोहफा और सुरक्षा का वादा देने के लिए तो बहने अपने भाइयों को कलाई पर राखी बांधने के लिए इस दिन का इंतजार करती है। कुछ बातों का हमें ध्यान रखना चाहिए जिससे भाई बहन के रिश्ते में कभी दरार न पड़ें।

टूटे हुए चावल का प्रयोग ना करें

रक्षाबंधन के मौके पर बहन अपने भाई को टीका लगाती है। अक्सर घर में टीका लगाने के लिए कुमकुम, चावल और दही का उपयोग किया जाता है। लेकिन इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि इस दौरान टूटे हुए चावल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, क्योंकि टूटे हुए चावल का प्रयोग अशुभ माना जाता है। 

राखी में अवश्य लगाएं 3 गांठ

जब बहने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं तो ध्यान रहे उस समय तीन गांठें अवश्य लगाना चाहिए।‌ ये तीन गांठें त्रिदेव यानी भगवान ब्रम्हा, विष्णु और महेश को समर्पित है।‌ इन्हीं के बहाने बहनें त्रिदेव से यह प्रार्थना करती है कि त्रिदेव उनके भाइयों को सुख समृद्धि और शौर्य का आशीर्वाद दें।

सिर को अवश्य ढकें

हिंदू धर्म में पूजा पाठ के समय सिर को हमेशा ढक के रखना चाहिए। रक्षाबंधन जैसे पावन अवसर पर जब बहन भाई की कलाई पर राखी बांधती है, उस समय यदि दोनों सिर ढक लें, तो यह धर्म का पालन होगा। रक्षाबंधन के मौके पर काले रंग के कपड़े का प्रयोग ना करें।

Tags:    

Similar News