India Wins Oval Test: सिराज-प्रसिद्ध की घातक जोड़ी ने मचाई तबाही, इंग्लैंड को हराकर भारत ने रचा टेस्ट इतिहास, पहली बार किया ऐसा करिश्मा

Update: 2025-08-04 11:03 GMT

India Wins Oval Test

India Wins Oval Test: भारत ने ओवल टेस्ट में इतिहास रच दिया है। पांचवें दिन 35 रनों की चुनौती के सामने इंग्लैंड की टीम सिर्फ 28 रन ही बना पाई और टीम इंडिया ने यह मुकाबला 6 रन से जीत लिया। यह टेस्ट क्रिकेट में भारत की अब तक की सबसे कम रनों से हासिल की गई जीत है। इसके साथ ही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2-2 की बराबरी पर छूटी। ओवल के ऐतिहासिक मैदान पर भारत की यह सिर्फ तीसरी टेस्ट जीत रही। वहीं शुभमन गिल अजीत वाडेकर और विराट कोहली के बाद ओवल में टेस्ट जीत दर्ज कराने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं।

ओवल में तीसरी बार गूंजा भारत का जयघोष

ओवल टेस्ट में टीम इंडिया ने एक बार फिर इतिहास दोहराया। इंग्लैंड बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए 106 रन पर अपने तीन विकेट गंवा चुका था, लेकिन इसके बाद हैरी ब्रूक और जो रूट ने 195 रनों की शानदार साझेदारी कर भारत की राह मुश्किल बना दी। ब्रूक ने 111 और रूट ने 105 रनों की लाजवाब पारियां खेलीं। हालांकि, भारतीय गेंदबाजों ने वापसी करते हुए मैच पलट दिया।

ओवल मैदान पर यह भारत की तीसरी टेस्ट जीत रही। इससे पहले भारत ने 1971 में अजीत वाडेकर की कप्तानी में पहली बार ओवल में जीत दर्ज की थी। इसके 50 साल बाद 2021 में विराट कोहली की अगुवाई में भारत ने दूसरी जीत हासिल की थी। अब शुभमन गिल ने इस ऐतिहासिक मैदान पर तीसरी जीत दिलाई।

इतिहास में दर्ज हुई सबसे करीबी टेस्ट जीत

ओवल टेस्ट में मिली 6 रन की जीत भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास की सबसे करीबी जीत बन गई है। इससे पहले भारत ने सबसे कम रनों के अंतर से जीत 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दर्ज की थी, जब टीम ने मुकाबला 13 रनों से अपने नाम किया था। वहीं 1972 में भारत ने इंग्लैंड को 28 रन से हराया था। अब 2025 की यह ऐतिहासिक जीत इस सूची में सबसे ऊपर आ गई है:

  • 6 रन – बनाम इंग्लैंड – 2025
  • 13 रन – बनाम ऑस्ट्रेलिया – 2004
  • 28 रन – बनाम इंग्लैंड – 1972

पहली पारी में इंग्लैंड को मिली मामूली बढ़त

बारिश से प्रभावित ओवल टेस्ट की शुरुआत में टीम इंडिया की पहली पारी सिर्फ 224 रनों पर सिमट गई थी, जिससे इंग्लैंड को बढ़त हासिल करने का सुनहरा मौका मिल गया। मेजबान टीम ने भी 92 रनों की मजबूत सलामी साझेदारी के साथ शानदार शुरुआत की।

इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने जोरदार वापसी की और अगले 155 रनों के भीतर इंग्लैंड के सारे विकेट गिरा दिए। नतीजतन इंग्लैंड की पहली पारी 247 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड को पहली पारी में 23 रनों की मामूली लेकिन मुकाबले को संतुलन में लाने वाली बढ़त जरूर मिली।

जायसवाल-आकाशदीप की जोड़ी ने रखी जीत की नींव

दूसरी पारी में जब भारत बल्लेबाजी के लिए उतरा तो पिच बल्लेबाज़ी के अनुकूल हो चुकी थी। हालांकि केएल राहुल और साई सुदर्शन बड़ी पारी नहीं खेल सके, लेकिन यशस्वी जायसवाल ने एक बार फिर अपने क्लास का प्रदर्शन किया। उन्होंने 118 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली और आकाशदीप के साथ 107 रनों की अहम साझेदारी की। आकाशदीप ने भी 66 रन बनाकर टीम को मज़बूती दी। भारत ने दूसरी पारी में कुल 396 रन बनाए, जिससे इंग्लैंड के सामने 374 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा गया।

Tags:    

Similar News