SwadeshSwadesh

नए संसद भवन के शुभारंभ समारोह में शामिल हुए झांसी-ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा

क्षेत्र की जनता की बदौलत ऐतिहासिक पल का साक्षी बना: अनुराग शर्मा

Update: 2023-05-28 20:45 GMT

झांसी। नई दिल्ली में रविवार को प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे विधि-विधान से नई संसद भवन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर झांसी-ललितपुर संदीय क्षेत्र के लोकसभा सांसद अनुराग शर्मा भी इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बने। उन्होंने संसद भवन के उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित होने का श्रेय अपनी क्षेत्र की जनता को देते हुए बताया कि नए भारत की आकांक्षाओं के प्रतीक और सेंगोल (राजदण्ड) से प्रतिष्ठित नए संसद भवन के उद्घाटन के पावन और ऐतिहासिक अवसर पर झांसी-ललितपुर की महान जनता के आशीर्वाद के कारण उन्हें इस ऐतिहासिक अवसर पर रहने का सौभाग्य मिला।

श्री शर्मा ने कहा कि हमारी संसद हमारे लोकतंत्र का मंदिर है। उन्होंने कहा कि कहा कि ये एक ऐतिहासिक दिन है जब प्रधानमंत्री ने देश को एक नया और आधुनिक संसद भवन समर्पित किया। मैं सभी भारतीयों की इच्छाओं को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करता हूं। हमें इस पल पर गर्व होना चाहिए।

Similar News