उत्तराखंड : रुद्रप्रयाग में भूस्खलन से तीन लोग घायल, दो लापता

Update: 2019-10-20 08:31 GMT

देहरादून। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में शनिवार की देररात चंडिकाधार के पास बोल्डर गिरने से दो मोटर साइकिल व एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जा गिरीं। इसमें आठ लोगों की मौत हो गई। हादसे में और लोगों के चपेट में आने की आशंका जतायी जा रही है। इसलिए मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। मौके पर पुलिस व एसटीएफ की टीमें रेस्क्यू में जुटी हुई हैं।

जानकारी के अनुसार रुद्रप्रयाग में चंडिकाधार के पास बीती देर रात अचानक बोल्डर गिरने दो बाइक और कार सवार लोग इसकी चपेट में आ गए। इसमें यह दोनों वाहन क्षतिग्रस्त होकर कर खाई में गिर गए। हादसे में आठ लोगों के मरने की जानकारी मिली है। अब तक एसडीआरएफ टीम ने पांच लोगों के शव बरामद कर लिए हैं जबकि तीन लोगों के शवों को निकालने की कोशिश की जा रही है। साथ ही मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। दो बाइकों पर कुल पांच लोग सवार थे जबकि कार में तीन लाेग थे।

एसडीआरएफ के सूत्रों का कहना है कि इस हादसे में और यात्रियों के भी चपेट में आने की आशंका है। इसलिए मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। रेस्क्यू कार्य युद्धस्तर पर जारी है।

Tags:    

Similar News