SwadeshSwadesh

केंद्र से ममता सरकार को लगा झटका, पश्चिम बंगाल का नाम बदलने का प्रस्ताव ठुकराया

Update: 2019-07-03 10:31 GMT

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार को केन्द्र की तरफ से झटका लगा है। केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल का नाम बदलकर 'बांग्ला' रखने के प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया है।

पश्चिम बंगाल विधानसभा ने 2016 में राज्य का नाम पश्चिम बंगाल से बदलकर बांग्ला करने का प्रस्ताव पारित किया था। उस प्रस्ताव में यह प्रावधान था कि पश्चिम बंगाल का नाम बंगाली में बांग्ला, अंग्रेजी में बेंगॉल और हिन्दी में बंगाल रहेगा। विपक्षी कांग्रेस, भाजपा और वाम दलों ने इसका विरोध किया था।

केन्द्र सरकार ने भी राज्य के तीन नामों पर कुछ आपत्ति जतायी थी जिसे देखते हुए राज्य मंत्रिमंडल ने आठ सितम्बर 2017 को एक प्रस्ताव पारित कर सभी भाषाओं में नाम बांग्ला रखने का निर्णय लिया था।

वहीं, राज्य सभा में गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने इस बात से इनकार किया है कि सरकार ने पश्चिम बंगाल सरकार के प्रस्तावित बंगला नाम को पश्चिम बंगाल के लिए मंजूरी दे दी है। 

Similar News