SwadeshSwadesh

आतंक के हर एक रूप को करना होगा पराजित : ममता

Update: 2019-03-16 07:11 GMT

कोलकाता। न्यूजीलैंड की दो मस्जिदों पर हुए हमले को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि दुनिया भर में किसी भी रूप में मौजूद आतंकवाद को हर हाल में पराजित करना होगा। शनिवार सुबह मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि किसी भी रूप में आतंकवाद को पराजित करना होगा। मानवता शांति और सद्भाव फैलाने के बारे में है। न्यूजीलैंड में आतंकी हमले की कड़ी निंदा करती हूं। पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना और घायलों को उबरने की ताकत मिले, ऐसी प्रार्थना कर रही हूं।

उल्लेखनीय है कि न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च शहर में शुक्रवार को नमाज के वक्‍त हमला किया गया था। हमले में 49 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। इस हमले को आतंकी हमला माना जा रहा है और शुरुआती जांच के बाद इसके पीछे नक्सली वजह सामने आ रही है। तीन गिरफ्तार लोगों में एक 20 वर्षीय युवक ऑस्‍ट्रेलियाई नागरिक है, जिसे हमलावर माना जा रहा है। प्रधानमंत्री जेसिंडा एर्डर्न ने न्यू प्लाईमाउथ में मीडिया को संबोधित करते हुए क्राइस्टचर्च की घटना को न्यूजीलैंड के इतिहास की सबसे खराब घटना बताया है।

Similar News