SwadeshSwadesh

पश्चिम बंगाल में भाजपा आज मना रही है काला दिवस

Update: 2019-06-10 06:39 GMT

कोलकाता। लोकसभा चुनाव के बाद भी हिंसा की आशंका जताते हुए गृह मंत्रालय ने एडवाइज़री जारी कर दी। इसके ममता बनर्जी सरकार ने हिंसा की बात नकार रही है और कह रही है कि राज्य में हालात काबू में है।इसी बीच पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे और उन्हें राज्य में हो रही हिंसा की रिपोर्ट सौपेंगे। आज वह प्रधानमंत्री से मुलाकात भी कर सकते हैं। वहीं भाजपा पश्चिम बंगाल में आज काला दिवस के रूप में मना रहे हैं।

लोकसभा चुनाव से अब तक पश्चिम बंगाल में हिंसा के बवाल अभी थमता नजर नहीं आ रहा है। शनिवार को उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में कार्यकर्ताओं की हत्या के बाद भाजपा ने आज बसिरहाट में 12 घंटे के बंद का ऐलान कर दिया । भाजपा 10 जून को पूरे राज्य में 'काला दिवस' के तौर पर मनाएगी और 12 जून को विरोध रैली निकाली जाएगी। बसिरहाट के संदेशखली में झंडा हटाए जाने को लेकर टीएमसी और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प में 8 लोगों के मारे जाने के समाचार हैं। इनमें से 5 भाजपा कार्यकर्ता और 3 टीएमसी के कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं।

Similar News