SwadeshSwadesh

तीसरे चरण में इस पोलिंग पर पहुंचा एकमात्र मतदाता, जानें

Update: 2019-04-23 14:03 GMT

गुजरात। देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 117 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। 13 राज्य और 2 केंद्रशासित प्रदेश में वोटिंग शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है। इस बीच गुजरात के जूनागढ़ में 100 फीसदी वोटिंग की गई। दरअसल, जूनागड के गिर अभयारण में एक वन मतदाता के लिए गिर वन में एक मतदान केंद्र बनाया गया है।

इस मतदाता का नाम भरतदास बापू हैं। वोटिंग करने आए भरतदास बापू ने बताया कि सरकार इस मतदान केंद्र के लिए 1 वोट के लिए पैसा खर्च करती है। मैंने मतदान किया है और यहां 100 फीसदी मतदान हुआ है। इसके लिए 100 फीसदी मतदाता मतदान करते हैं। हर जगह, मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे जाएं और वोट करें।

Similar News