SwadeshSwadesh

प्रतापगढ़ : दर्दनाक सड़क हादसे में 10 बरातियों की मौत , दो दर्जन से ज्यादा घायल

Update: 2019-02-19 06:29 GMT

प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जिले के छोटी सादड़ी में सोमवार रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में नौ व्यक्तियों की ट्रोले से कुचल जाने से मौत हो गई । मृतकों में बच्चे भी शामिल है । छोटी सादड़ी क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 113 पर रामदेव जी के पास गाडोलिया समाज के विवाह बिंदोली में एक बेकाबू ट्रोले ने विवाह में शरीक होने आए व्यक्तियों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में 9 व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो दर्जन से ज्यादा व्यक्तियों के घायल होने के समाचार मिले हैं । घायलों को उपचार के लिए छोटी सादड़ी चिकित्सालय में ले जाया जा रहा है वहीं घटनास्थल पर अफरा तफरी का माहौल है । पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल और कलेक्टर श्याम जी राजपुरोहित भी मौके पर पहुंचे हैं।

घायलों के उपचार के लिए प्रतापगढ़ नीमच और निंबाड़ा से मेडिकल टीमें बुलाई गई है एक दर्जन गंभीर घायलों को तत्काल उदयपुर के लिए रेफर कर दिया गया है

यहा समाजसेवी संस्थाओं सहित नगर के सभी आमजन मदद कर रहे हे । छोटी सादड़ी उपखण्ड अधिकारी तहसीलदार सरकारी महकमा पहुंचा हॉस्पिटल घायलों को तुरंत प्रभाव से 108 और जो भी साधन बन रहा है उसके माध्यम से उदयपुर भेजा जा रहा है । इधर घटना के बादराजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने रामदेव जी में हुई दुर्घटना को लेकर प्रशासन और अधिकारियों को दिए निर्देश दिए है । मंत्री उदयलाल आंजना ने घायलों के तुरंत उपचार और हर मदद के लिए दिए दिशा-निर्देश दिए है ।जिले के कई स्थानों से एंबुलेंस से हुई छोटीसादाड़ी के लिए रवाना हुई है । घायलों की मदद के लिए जेके सीमेंट एवं वंडर सीमेंट से भी एंबुलेंस से हुई रवाना हुई है

स्थानीय चिकित्सालय मुर्दाघर में शवों को रखवाया जा रहा है।

मृतकों और घायलों को सहायता राशि देने की घोषणा की है। सांसद सीपी जोशी भी मौके पर पहुंच चुके हैं ।हादसे के बाद पुलिस ने ट्रोले को जप्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है ।बताया जा रहा है कि चालक नशे में धुत था और उसने सड़क पर जा रही बिंदोली पर तेज रफ्तार टोला चढ़ा दिया ट्रोले का नंबर आरजे 36_ 05 a 0500 है।

Similar News