मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का भी बिहार विधानसभा चुनाव में जमकर जादू चला है। बिहार की उन सीटों पर, जहां उन्होंने प्रचार किया, सभाएं संभाली या रोड शो किए, वहां भाजपा और एनडीए के प्रत्याशियों को जबर्दस्त जीत मिली।
25 विधानसभा क्षेत्रों में धुआंधार प्रचार
बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बिहार के अपने चुनावी दौरों में 25 विधानसभा क्षेत्रों में धुआंधार प्रचार किया। उनका चुनावी अभियान 16 अक्टूबर से शुरू होकर 9 नवंबर को समाप्त हुआ।
सभाएं और रोड शो की
इस दौरान उन्होंने दर्जनों सभाएं और रोड शो आयोजित करके भाजपा और एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में व्यापक माहौल बनाया। नतीजा यह रहा कि उनके जिम्मे रही अधिकांश सीटों पर एनडीए को व्यापक सफलता मिली।बिहार चुनाव के परिणाम आने के बाद डॉ. मोहन यादव ने इंदौर के भाजपा कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जीत का जश्न मनाया। उन्होंने कहा कि बिहार के परिणाम उत्साहवर्धक हैं। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व का कमाल है कि 2014 के बाद से देश विकासपरक राजनीति का दौर देख रहा है।
एनडीए को प्रचंड बहुमत मिला
उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में तीनों लोकसभा चुनावों में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिला। कांग्रेस ने हमेशा नकारात्मक राजनीति की और बिहार में तो उसने राजद को ही कमजोर किया। डॉ. यादव ने कहा कि मोदी जी ने देश की सुरक्षा के लिए जो नीतियां लागू की हैं, उससे लोगों का विश्वास बढ़ा है। उन्होंने जीत के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और सहयोगी दलों के नेताओं को बधाई दी।