रतलाम जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। इमरान नाम का व्यक्ति खुद को 'सोनू' बता कर युवती के करीब आया और शादी का झांसा देकर उसका शोषण करता रहा. इतना ही नहीं, उसने पीड़िता को उसके पति से अलग करवाकर लिव-इन रिलेशनशिप में रखा और जान से मारने की धमकी भी दी।
5 साल तक किया शोषण
पीड़िता ने बताया कि उसकी मुलाकात इमरान से 2020 में हुई थी.तब इमरान ने अपना नाम सोनू बताया। युवती की शादी कहीं और हो गई, लेकिन जून 2023 में इमरान ने दोबारा संपर्क किया और उसे अपने पति को छोड़ने के लिए उकसाया. युवती ने उसकी बातों में आकर जुलाई 2023 में अपने पति को छोड़ दिया और मायके लौट आई।
लिव-इन में खुली पोल
14 सितंबर 2023 से दोनों नयागांव और बाद में आनंद कॉलोनी में किराए के मकान में पति-पत्नी की तरह रहने लगे। इस दौरान युवती ने इमरान का मोबाइल चेक किया और उसके असली नाम और धर्म का पता चला। उसे समझ में आया कि ‘सोनू’ असल में इमरान है। 8 नवंबर 2024 को युवती का उसके पति से तलाक हो गया।
अब जान से मारने की धमकी
जब युवती ने इमरान से शादी करने की बात की, तो उसने मना कर दिया और 26 दिसंबर 2025 को उसे जान से मारने की धमकी दी। इमरान आदतन अपराधी है और दो महीने पहले ही 3.7 ग्राम अवैध एमडी ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार हो चुका था।
पुलिस की कार्रवाई
औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने इमरान के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 64(1), 64(2)(m) व 351(3) के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल वह जमानत पर बाहर है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।