World Record: कौन है 5 गेंद पर 5 विकेट लेने वाले कर्टिस कैंफर, बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड
Who is Curtis Campher
Who is Curtis Campher: टी20 क्रिकेट में गेंदबाजों के लिए अच्छा प्रदर्शन करना हमेशा एक बड़ी चुनौती होती है, क्योंकि उन्हें खुद को साबित करने के लिए सिर्फ चार ओवर ही मिलते हैं। आयरलैंड के ऑलराउंडर कर्टिस कैंपर ने इस सीमित मौके को इतिहास रच दिया। उन्होंने लगातार पांच गेंदों पर पांच विकेट लेकर एक ऐसा कारनामा कर दिखाया जो टी20 क्रिकेट में पहले कभी नहीं देखा गया था।
कैम्फर ने दो ओवरों में किया करिश्मा
इंटर-प्रोविंसियल टी20 ट्रॉफी के मुकाबले में आयरलैंड के कर्टिस कैम्फर ने मुंस्टर रेड्स की ओर से खेलते हुए अपनी गेंदबाजी का दमदार प्रदर्शन किया। नॉर्थ वेस्ट वॉरियर्स के खिलाफ 12वां ओवर फेंकते हुए उन्होंने पांचवीं गेंद पर जेरड विलसन को आउट किया। आखिरी गेंद पर ग्राहम ह्यूम को LBW कर पवेलियन भेजा। इसके बाद उन्होंने 14वें ओवर की पहली गेंद पर एंडी मैकब्राइन को आउट कर हैट्रिक पूरी की। कैम्फर की यह लाजवाब गेंदबाज़ी टीम के लिए गेम चेंजर साबित हुई।
रच दिया विश्व रिकॉर्ड
हैट्रिक पूरी करने के बाद कर्टिस कैम्फर रुके नहीं। उन्होंने अगली दो गेंदों पर रॉबी मिलर और जोश विल्सन के विकेट चटका दिए। इस तरह कैम्फर ने लगातार पांच गेंदों में पांच विकेट लेकर इतिहास रच दिया। वह टी20 क्रिकेट में ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं। आमतौर पर जब कोई गेंदबाज़ चार गेंदों में चार विकेट लेता है तो उसे डबल हैट्रिक कहा जाता है, लेकिन कैम्फर इस पारंपरिक परिभाषा से भी एक कदम आगे निकल गए हैं। टी20 इतिहास में एक नई मिसाल कायम कर दी है।
बल्ले से भी बरसे कैम्फर
गेंदबाज़ी में कमाल करने से पहले कर्टिस कैम्फर ने बल्लेबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने मुंस्टर रेड्स की ओर से खेलते हुए सिर्फ 24 गेंदों में 44 रनों की तूफानी पारी खेली। उनके अलावा पीटर मूर ने 35 रन, स्टीफन डोडैनी और स्पनिल ने 27-27 रन बनाकर टीम के स्कोर को 188 रन तक पहुंचाया। जवाब में नॉर्थ वेस्ट वॉरियर्स की पूरी टीम केवल 88 रन पर ढेर हो गई। बल्ले और गेंद दोनों से शानदार योगदान देने के लिए कर्टिस कैम्फर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।