Wimbledon 2025: विंबलडन में हर साल क्यों नजर आते हैं बड़े-बड़े सितारे? वजह जानकर रह जाएंगे हैरान...
why celebrities attend Wimbledon: हर साल विंबलडन में सेलिब्रिटी की मौजूदगी टूर्नामेंट की खास पहचान बन गई है। इस इवेंट को देखने की पहली वजह यह है कि यह दुनिया के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित टेनिस टूर्नामेंटों में से एक है। यहां आना किसी सम्मान से कम नहीं माना जाता। आइए, अब जानते हैं कि आखिर सेलिब्रिटी विंबलडन देखने क्यों पहुंचते हैं।
खास मेहमानों के लिए रॉयल बॉक्स
बता दें विंबलडन आयोजक खुद कई नामी सेलिब्रिटी को खास इनविटेशन भेजते हैं ताकि वे आकर टूर्नामेंट का आनंद लें। इन खास मेहमानों को सेंटर कोर्ट के 'रॉयल बॉक्स' में बैठने का मौका मिलता है, जहां से मैच देखने का अनुभव बेहद खास और शाही होता है। रॉयल बॉक्स में बैठना विंबलडन की प्रतिष्ठा और परंपरा का प्रतीक भी है। यही वजह है कि हर साल कई दिग्गज चेहरे इस खास निमंत्रण को स्वीकार कर विंबलडन में अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हैं।
विंबलडन का शाही अंदाज़
विंबलडन का रॉयल बॉक्स करीब 100 साल पुराना है। इसे इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की शान माना जाता है। इसकी शुरुआत साल 1922 में हुई थी और इसमें कुल 74 सीटें होती हैं। यहां बैठने वाले मेहमानों के लिए सख्त ड्रेस कोड लागू होता है। पुरुषों के लिए सूट या जैकेट के साथ टाई पहनना अनिवार्य है। वहीं महिलाओं को हैट पहनने की इजाजत नहीं होती। यह परंपरा विंबलडन की रॉयल छवि को बनाए रखने और सम्मानजनक माहौल प्रस्तुत करने के लिए निभाई जाती है।
विंबलडन के रॉयल बॉक्स में बैठने का मौका हर किसी को नहीं मिलता। इसका इनविटेशन सीधे ऑल इंग्लैंड क्लब के चेयरमैन द्वारा भेजा जाता है। यह निमंत्रण सिर्फ खास मेहमानों और प्रतिष्ठित हस्तियों को ही दिया जाता है। पिछले कुछ सालों में कई मशहूर क्रिकेटर्स जैसे विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा को भी यह सम्मान मिल चुका है।
कुछ सितारे खुद भी खरीदते हैं टिकट
विंबलडन जिन खास सेलिब्रिटीज को रॉयल बॉक्स में बैठाकर मैच दिखाने के लिए आमंत्रित करता है। उन्हें मैच के बाद चाय, लंच और ड्रिंक्स के लिए भी विशेष तौर पर इनवाइट किया जाता है। यह पूरे अनुभव को और भी खास बना देता है। वहीं कुछ ऐसे सेलिब्रिटी भी होते हैं जो खुद टिकट खरीदकर स्टैंड्स में बैठकर मैच का आनंद लेते हैं।
Hannah Waddingham, Sienna Miller, Oli Green, Jodie Foster, Ellie Bamber, Glen Powell, Saffron Hocking, India Amarteifio, and Olivia Dean have been enjoying the tennis and the strawberries at #Wimbledon https://t.co/nSOB5PLZAH pic.twitter.com/TY9QGxIReq
— Red Carpet Fashion Awards (@Fashion_Critic_) July 10, 2025
दुनिया का सबसे पुराना टेनिस टूर्नामेंट है विंबलडन
विंबलडन टेनिस की दुनिया का सबसे पुराना और प्रतिष्ठित टूर्नामेंट माना जाता है। इसकी शुरुआत साल 1877 में हुई थी। तब से यह हर साल बिना रुके आयोजित होता आ रहा है। यह ऐतिहासिक टूर्नामेंट लंदन के ऑल इंग्लैंड लॉन टेनिस एंड क्रोक्वेट क्लब में खेला जाता है। अपनी परंपराओं, रॉयल माहौल और घास के कोर्ट के लिए मशहूर विंबलडन आज भी टेनिस प्रेमियों और खिलाड़ियों दोनों के लिए एक सपने जैसा मंच है।