Shubman Gill: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ शुभमन गिल को कप्तानी का तोहफा, संभालेंगे इस टीम की कमान

Update: 2025-08-07 14:57 GMT

Shubman Gill

India domestic cricket: शुभमन गिल को घरेलू क्रिकेट में एक और बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। टेस्ट टीम के युवा कप्तान अब दलीप ट्रॉफी 2025 में नॉर्थ जोन की अगुवाई करते नजर आएंगे। 25 वर्षीय यह बल्लेबाज पहले ही पंजाब की रणजी टीम का नेतृत्व कर चुके हैं। अब प्रतिष्ठित रेड-बॉल टूर्नामेंट में अपनी कप्तानी से एक बार फिर छाप छोड़ने को तैयार हैं।

दलीप ट्रॉफी 2025 में नॉर्थ जोन की कमान संभालेंगे

दलीप ट्रॉफी 2025 में शुभमन गिल एक बार फिर अपनी कप्तानी की काबिलियत साबित करने के इरादे से मैदान में उतरेंगे। नॉर्थ जोन की टीम को 28 से 31 अगस्त तक बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड में ईस्ट जोन के खिलाफ क्वार्टरफाइनल मुकाबला खेलना है।

गिल के लिए यह मौका खुद को एक मैच विनर लीडर के रूप में स्थापित करने का है। पिछले साल वह इंडिया ए टीम के कप्तान थे, लेकिन तब उन्हें अभिमन्यु ईश्वरन की कप्तानी वाली इंडिया बी से 76 रनों की हार झेलनी पड़ी थी। इस बार शुभमन पिछली नाकामी को पीछे छोड़ते हुए टीम को जीत दिलाने का पूरा प्रयास करेंगे।

दलीप ट्रॉफी में फिर मैदान पर उतरेंगे गिल और जायसवाल

शुभमन गिल ने दलीप ट्रॉफी 2024 में पहला मुकाबला खेलने के बाद बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने नाबाद 119 रनों की शतकीय पारी खेली। अब एक बार फिर गिल घरेलू क्रिकेट में कमान संभालते नजर आएंगे। उनके साथ भारत के स्टार टेस्ट ओपनर यशस्वी जायसवाल भी वेस्ट जोन की ओर से दलीप ट्रॉफी में खेलते दिखाई देंगे।

Tags:    

Similar News