Rinku Singh: सगाई पड़ी भारी! चुनाव आयोग ने छीन लिया ब्रांड एंबेसडर का पद

Update: 2025-08-01 10:34 GMT

Rinku Singh

Rinku Singh VS EC, Brand Ambassador: भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह को चुनाव आयोग ने मतदाता जागरूकता अभियान के ब्रांड एंबेसडर पद से हटा दिया है। आयोग ने यह फैसला उनकी सपा सांसद प्रिया सरोज से सगाई के बाद लिया है। अब जिला प्रशासन को निर्देश दिया गया है कि रिंकू से जुड़ी सभी प्रचार सामग्री हटाई जाए।

राजनीतिक जुड़ाव के चलते हटाया गया नाम

चुनाव आयोग ने कहा कि रिंकू सिंह की सपा सांसद प्रिया सरोज से सगाई के बाद उनका जुड़ाव एक राजनीतिक दल से माना जा सकता है। इससे मतदाता जागरूकता अभियान में राजनीतिक पक्षपात की आशंका बढ़ जाती है। इसी कारण आयोग ने निर्देश दिया कि रिंकू सिंह की तस्वीरें और नाम सभी प्रचार सामग्रियों जैसे पोस्टर, बैनर, वीडियो और डिजिटल विज्ञापन से हटा दिए जाएं।

अखिलेश यादव समेत कई बड़े नेताओं की मौजूदगी में हुई थी सगाई

दरअसल, 8 जून को प्रिया सरोज और रिंकू सिंह की सगाई लखनऊ के 'द सेंट्रम' होटल में हुई थी। इस खास मौके पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, सांसद डिंपल यादव, शिवपाल यादव, जया बच्चन समेत करीब 20 सांसद मौजूद थे। समारोह की राजनीतिक गरिमा को देखते हुए चुनाव आयोग ने इस सगाई को संभावित पक्षपात की वजह माना है।

चुनाव आयोग के फैसले से फैंस में नाराजगी

चुनाव आयोग के इस फैसले के बाद रिंकू सिंह के फैंस में नाराजगी देखने को मिल रही है। आयोग का तर्क है कि किसी भी सार्वजनिक अभियान में निष्पक्षता सबसे अहम होती है। रिंकू अब एक सक्रिय राजनेता से जुड़े हैं, जिससे उनके ब्रांड एंबेसडर बने रहने पर सवाल उठ सकते हैं।

पहले भी सार्वजनिक चेहरों पर सख्त रहा है चुनाव आयोग

यह पहला मौका नहीं है जब चुनाव आयोग ने किसी चर्चित हस्ती को मतदाता जागरूकता अभियान से हटाया हो। आयोग पहले भी ऐसे मामलों में सख्त रुख अपना चुका है, जहां किसी व्यक्ति का राजनीतिक जुड़ाव प्रचार की निष्पक्षता पर असर डाल सकता था।

क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज ने अब तक इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है। दोनों की ओर से बनी यह चुप्पी जहां कई सवाल खड़े कर रही है। वहीं राजनीतिक हलकों में चुनाव आयोग के इस कदम को आगामी चुनावों से पहले की कड़ी निगरानी और सख्ती के रूप में देखा जा रहा है। सोशल मीडिया पर भी इस मामले को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है।

Tags:    

Similar News