Mohammed Siraj: ओवल के हीरो सिराज को मिला पुलिस डिपार्टमेंट का स्पेशल सलाम, वायरल हुआ ट्रिब्यूट पोस्ट
Mohammed Siraj
Telangana Police Tribute To Mohammed Siraj: मोहम्मद सिराज को लोग प्यार से 'DSP सिराज' कहते हैं। इसकी वजह यह है कि वह तेलंगाना पुलिस में डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (DSP) के पद पर कार्यरत हैं। इंग्लैंड के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज में सिराज ने जबरदस्त गेंदबाजी की और विरोधी बल्लेबाजों को घुटनों पर ला खड़ा किया।
उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 1000 से अधिक ओवर फेंके और आखिरी टेस्ट में भारत की जीत के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी। उनकी इस प्रदर्शन ने देशभर के क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया है। इसी खास मौके पर तेलंगाना पुलिस ने भी अपने जांबाज अफसर के लिए एक भावुक पोस्ट साझा की है।
टेस्ट जीत के बाद पुलिस महकमे से सिराज को सम्मान
भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद मोहम्मद सिराज को उनके विभाग से खास सम्मान मिला है। तेलंगाना पुलिस ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा "मोहम्मद सिराज, DSP को बधाई हो। इंग्लैंड के खिलाफ भारत की ऐतिहासिक जीत में शानदार प्रदर्शन करने के लिए। आप तेलंगाना का गर्व हैं। आप वर्दी और खेल दोनों में हीरो हैं।" इस खास संदेश के साथ सिराज की एक फोटो भी साझा की गई, जिसमें वह वर्दी में नजर आ रहे हैं। यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
Congratulations to Shri Mohammed Siraj, DSP!
— Telangana Police (@TelanganaCOPs) August 4, 2025
For his stellar performance in India's historic Test win against England!
Pride of Telangana | Hero in Uniform & Sport pic.twitter.com/K9pH247kgT
एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज में सिराज का कारनामा
मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए कुल 23 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने पूरे सीरीज में 1,113 ओवर फेंके और लगातार टीम इंडिया के लिए विकेट निकालते रहे। खासतौर पर ओवल टेस्ट में सिराज का प्रदर्शन लाजवाब रहा, जहां उन्होंने अकेले 9 विकेट चटकाए। इसी के दम पर भारत ने आखिरी टेस्ट मैच जीता। सीरीज 2-2 से बराबर कर दी। इस ऐतिहासिक प्रदर्शन के साथ सिराज एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए।
तीन विकेट लेकर पलटा मैच का रुख
ओवल टेस्ट के पांचवें दिन भारत को इंग्लैंड के चार विकेट की जरूरत थी, जिनमें से तीन विकेट मोहम्मद सिराज ने निकालकर मैच का रुख पलट दिया। उनकी घातक गेंदबाजी ने विरोधी बल्लेबाजों की एक न चलने दी। सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली समेत कई दिग्गजों ने सिराज की इस उपलब्धि पर उनकी जमकर सराहना की।