Manchester Test: बुमराह खेलेंगे या लेंगे आराम? सिराज ने मैनचेस्टर टेस्ट को लेकर दी बड़ी अपडेट
Manchester Test
Bumrah Will Play Manchester Test : मैनचेस्टर टेस्ट से पहले जसप्रीत बुमराह की प्लेइंग को लेकर चला आ रहा सस्पेंस अब खत्म हो गया है। टीम के साथी तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पुष्टि की है कि बुमराह 23 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले चौथे टेस्ट में मैदान पर उतरेंगे।
कुंबले समेत दिग्गजों ने दी राय
टीम इंडिया के लिए चौथा टेस्ट "करो या मरो" जैसा बन चुका है, ऐसे में जसप्रीत बुमराह को अंतिम एकादश में शामिल करने की मांग तेज हो गई है। पूर्व कप्तान अनिल कुंबले समेत कई पूर्व क्रिकेटरों और फैंस का मानना है कि बुमराह जैसे अनुभवी गेंदबाज को इस अहम मुकाबले में जरूर खेलना चाहिए। भारत सीरीज में 1-2 से पीछे है ।मैनचेस्टर टेस्ट जीतकर वापसी करना बेहद जरूरी है। ऐसे में बुमराह की मौजूदगी से टीम को मजबूत बढ़त मिल सकती है।
टीम संयोजन पर बोले सिराज
मोहम्मद सिराज ने चौथे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की उपलब्धता को लेकर संकेत देते हुए कहा, "जितना पता है, बुमराह भाई तो खेलेंगे।" टीम संयोजन को लेकर उन्होंने स्पष्ट जवाब देने से इनकार कर दिया। सिराज ने कहा कि अंतिम एकादश का चयन टीम मैनेजमेंट पर निर्भर है। जो भी फैसला लिया जाएगा, वह टीम के हित में होगा। बुमराह अब तक सीरीज के दो टेस्ट में 12 विकेट ले चुके हैं, जिसमें दो बार पांच विकेट हॉल भी शामिल है।
मैनचेस्टर में भारत के सामने चुनौती
चौथे टेस्ट में जीत हासिल कर सीरीज में बराबरी करने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया के लिए मैनचेस्टर की राह आसान नहीं होगी। भारत ने ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर अब तक कुल नौ टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसमें उसे एक भी जीत नहीं मिली है। इंग्लैंड ने यहां चार बार भारत को हराया है, जबकि पांच मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। ऐसे में इस बार बुमराह जैसे प्रमुख गेंदबाज की मौजूदगी टीम को इतिहास बदलने में मदद कर सकती है।