IND vs ENG Day 3 Highlights: लॉर्ड्स टेस्ट में तीसरे दिन तक बराबरी की टक्कर, दोनों टीमों की पहली पारी 387 पर खत्म

Update: 2025-07-12 17:54 GMT

IND vs ENG Day 3 Highlights

IND vs ENG 3rd Test Day 3 Highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेला जा रहा तीसरा टेस्ट मैच बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दोनों टीमें बराबरी पर हैं। इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में बिना कोई विकेट खोए 2 रन बना लिए हैं। वहीं पहली पारी में दोनों टीमों ने समान स्कोर (387 रन) बनाए। जैक क्रॉली और बेन डकेट क्रीज पर डटे हुए हैं। मुकाबला पूरी तरह से संतुलित नजर आ रहा है।

केएल राहुल ने लगाया शतक

तीसरे दिन टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी 145/3 के स्कोर से आगे बढ़ाई। केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 100 रन पूरे किए और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। उन्होंने विकेटकीपर ऋषभ पंत के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 198 गेंदों में 141 रन की अहम साझेदारी की।

जडेजा की संयमित पारी

केएल राहुल और ऋषभ पंत की साझेदारी के टूटने के बाद रवींद्र जडेजा ने मोर्चा संभाला । उन्होंने पहले नीतीश रेड्‌डी के साथ मिलकर 165 गेंदों में 72 रन की साझेदारी की। फिर वॉशिंगटन सुंदर के साथ 113 गेंदों पर 50 रन जोड़े। इन साझेदारियों की बदौलत भारतीय टीम का स्कोर 376 तक पहुंचा। जडेजा ने 72 रनों की अहम पारी खेली। उनके आउट होते ही भारत की पारी जल्द सिमट गई।

इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स ने 3 विकेट झटके, जबकि जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स ने 2-2 विकेट हासिल किए। ब्रायडन कार्स और शोएब बशीर को भी 1-1 सफलता मिली। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत रन आउट हुए।

Tags:    

Similar News