Jasprit Bumrah: बुमराह की आग उगलती गेंदबाजी, लॉर्ड्स में टूटा कपिल देव का रिकॉर्ड
Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah 5 wickets: जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में दमदार वापसी करते हुए शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। मैच की पहली पारी में उन्होंने पांच विकेट लेकर इंग्लैंड की बल्लेबाजी क्रम को झकझोर दिया। टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। दूसरे टेस्ट में रेस्ट लेने के बाद मैदान पर लौटे बुमराह ने अपनी तेज गेंदबाजी और सटीक लाइन लेंथ से इंग्लिश बल्लेबाजों को लगातार दबाव में रखा।
विदेशी सरजमीं पर सबसे सफल भारतीय गेंदबाज बने बुमराह
जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 27 ओवर में 74 रन देकर 5 विकेट चटकाए। इस शानदार प्रदर्शन के साथ ही बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा पांच विकेट हॉल लेने का भारतीय रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
उन्होंने दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया। बुमराह के अब विदेशी धरती पर 13 बार पांच विकेट हॉल हो चुके हैं, जबकि कपिल देव ने 12 बार यह कारनामा किया था। इस रिकॉर्ड के साथ ही बुमराह अब विदेशों में पांच विकेट हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर पहुंच गए हैं।
तेज गेंदबाजी में बुमराह का दबदबा
जसप्रीत बुमराह 2018 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण के बाद से भारतीय तेज गेंदबाजी की रीढ़ बने हुए हैं। उन्होंने अब तक 47 टेस्ट मैचों में 215 विकेट लेकर इस प्रारूप में 200 विकेट का आंकड़ा पार कर लिया है। बुमराह ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 15 बार एक पारी में पांच विकेट लिए हैं।
विदेशी पिचों पर उनके प्रदर्शन का ग्राफ और भी ऊंचा नजर आता है। टेस्ट के अलावा वह वनडे में 149 और टी20 इंटरनेशनल में 89 विकेट अपने नाम कर चुके हैं, जिससे वह तीनों फॉर्मेट में भारत के सबसे भरोसेमंद गेंदबाजों में शामिल हो गए हैं।
इंग्लैंड ने बनाए 387 रन
तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में इंग्लैंड ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 387 रन बनाए। सलामी बल्लेबाजों के जल्दी आउट होने के बावजूद जो रूट ने पारी को संभाला और शतकीय पारी खेलते हुए 104 रन बनाए। उनके बाद निचले क्रम के बल्लेबाजों ने भी उपयोगी योगदान दिया। जेमी स्मिथ ने 51 रन और ब्रायडन कार्से ने 56 रन की अहम पारियां खेलीं, जिससे इंग्लैंड की टीम मजबूत स्कोर तक पहुंच सकी। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 5 विकेट झटके। मोहम्मद सिराज और नीतीश रेड्डी को दो-दो विकेट मिले, जबकि रवींद्र जडेजा ने एक बल्लेबाज को पवेलियन लौटाया।