Anshul Kamboj: भारतीय टीम के टेस्ट प्लेयर नंबर-318, दो आईपीएल विजेता टीमों का रह चुके हैं हिस्सा

Update: 2025-07-24 12:01 GMT

Anshul Kamboj

 India vs England Test Series: भारतीय क्रिकेट में कुछ कहानियां ऐसी होती हैं, जो मेहनत, लगन और मौके का सही इस्तेमाल करने की मिसाल बन जाती हैं। अंशुल कंबोज की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। इंडिया-ए टीम से इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो टेस्ट खेलने पहुंचे अंशुल ने अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को प्रभावित किया। अब वे टीम इंडिया की टेस्ट कैप हासिल करने वाले 318वें खिलाड़ी बन चुके हैं।

इमरजेंसी कॉल-अप से डेब्यू तक

इंग्लैंड लायंस के खिलाफ प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद भले ही अंशुल कंबोज स्वदेश लौट आए थे, लेकिन किस्मत ने उनके लिए एक और मौका तैयार कर रखा था। लॉर्ड्स टेस्ट में हार झेलने के बाद जब मैनचेस्टर टेस्ट से पहले आकाश दीप और अर्शदीप सिंह चोटिल हो गए, तो टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ गईं। ऐसे में अंशुल को बतौर कवर खिलाड़ी बुलाया गया। जल्द ही उन्हें टेस्ट डेब्यू का मौका भी मिल गया।

ग्लेन मैक्ग्रा से प्रेरित अंशुल

अंशुल कंबोज ने बचपन से ही ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा को अपना आदर्श माना है। मैक्ग्रा की तरह सटीक लाइन-लेंथ और एक ही टप्पे पर लगातार गेंदबाजी करने की शैली को अंशुल ने बखूबी अपनाया है। वह 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने के साथ-साथ घरेलू क्रिकेट में अपनी सटीकता से प्रभावित कर चुके हैं।

हरियाणा की ओर से अंडर-14, अंडर-16 और अंडर-19 में खेलने वाले अंशुल 2019 अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा भी थे, लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से पहले चोटिल होने के कारण उन्हें बाहर होना पड़ा था।

विजय हजारे ट्रॉफी में चमके अंशुल

2023 में हरियाणा की विजय हजारे ट्रॉफी जीत में अंशुल कंबोज की भूमिका बेहद अहम रही। उन्होंने 10 मैचों में 17 विकेट झटके और अपनी शानदार गेंदबाजी से सबका ध्यान खींचा। इसी प्रदर्शन के चलते आईपीएल 2024 ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने उन्हें 20 लाख रुपये में खरीदा। हालांकि, उन्हें सिर्फ 3 मुकाबलों में खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने 2 विकेट लिए।

CSK ने 3.8 करोड़ में खरीदा

आईपीएल 2024 के बाद मुंबई इंडियंस ने अंशुल को रिलीज कर दिया, लेकिन उन्होंने रणजी ट्रॉफी में करिश्माई प्रदर्शन करते हुए वापसी की। केरल के खिलाफ एक पारी में 49 रन देकर 10 विकेट लेकर उन्होंने सभी को चौंका दिया। इस ऐतिहासिक प्रदर्शन के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें आईपीएल 2025 ऑक्शन में 3.8 करोड़ रुपये में खरीदा।

अब तक ऐसा रहा है अंशुल का करियर ग्राफ

हरियाणा की ओर से फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने वाले अंशुल कंबोज ने अब तक 24 मैचों में 79 विकेट चटकाए हैं। उनका बेस्ट प्रदर्शन एक पारी में 10 विकेट है। लिस्ट-ए क्रिकेट में उन्होंने 25 मैचों में 40 विकेट और टी20 में 30 मुकाबलों में 34 विकेट लिए हैं। आईपीएल के 11 मैचों में उन्होंने कुल 10 विकेट अपने नाम किए हैं।

Tags:    

Similar News