Nepal Cricket: नेपाल क्रिकेट के समर्थन में फिर आगे आया भारत, जानिए पूरा मामला

Update: 2025-07-21 15:24 GMT

Nepal Cricket Team Training at BCCI COE: क्रिकेट के जरिए भारत और नेपाल के रिश्तों में नई मजबूती देखने को मिल रही है। दोनों देशों के बीच गहरे सांस्कृतिक और ऐतिहासिक संबंधों को अब खेल के मैदान पर भी नया आयाम मिला है। भारत सरकार नेपाल में क्रिकेट के विकास को बढ़ावा देने के लिए संसाधन मुहैया करा रही है साथ ही नेपाली खिलाड़ियों को भारत में प्रशिक्षण के मौके भी उपलब्ध करवा रही है।

नेपाल क्रिकेट के विकास में भारत की अहम भागीदारी

पिछले दो वर्षों में भारत सरकार और बीसीसीआई ने नेपाल क्रिकेट संघ (सीएएन) के साथ मिलकर क्रिकेट को मजबूत करने की दिशा में कई ठोस कदम उठाए हैं। भारत की इस सक्रिय भूमिका की झलक जनवरी 2024 में तब देखने को मिली, जब विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने नेपाल की पुरुष राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और सीएएन के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने नेपाल में क्रिकेट के समग्र विकास के लिए भारत की प्रतिबद्धता को दोहराया और भविष्य में सहयोग बढ़ाने का आश्वासन भी दिया।

नेपाल क्रिकेट को मिल रहा भारत का समर्थन

भारत सरकार और बीसीसीआई, नेपाल क्रिकेट को विकास के लिए भी निरंतर सहयोग दे रहे हैं। बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस आगामी अक्टूबर 2025 में होने वाले आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप क्वालीफायर की तैयारी के लिए 20 अगस्त से 4 सितंबर तक नेपाल की पुरुष टीम का प्रशिक्षण शिविर आयोजित करेगा। इससे पहले भी अगस्त 2024 में इसी सेंटर पर नेपाल की टीम को ट्रेनिंग का अवसर मिला था।

नेपाल की पुरुष टीम ने जून 2024 में हुए टी20 विश्व कप से पहले भारत में बड़ौदा और गुजरात क्रिकेट संघ की टीमों के साथ एक त्रिकोणीय अभ्यास टूर्नामेंट खेला था। वहीं मार्च 2025 में भारत सरकार ने आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप क्वालीफायर की तैयारी के लिए नेपाल की अंडर-19 टीम और दिल्ली जिला क्रिकेट संघ की टीम के बीच अभ्यास मैचों का आयोजन नेपाल में कराया था।

महिला क्रिकेट के क्षेत्र में भी भारत ने नेपाल का साथ निभाया है। मई 2025 में थाईलैंड में होने वाले एशिया क्वालीफायर से पहले नेपाल की महिला टीम ने दिल्ली में अप्रैल-मई के दौरान ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लिया, जिसका नतीजा यह रहा कि टीम क्वालीफायर के फाइनल तक पहुंची। इसी तरह जुलाई 2025 में काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास ने तीन होनहार अंडर-19 खिलाड़ियों को भोपाल में एक महीने के पेशेवर प्रशिक्षण के लिए सहयोग दिया।

इतना ही नहीं भारत ने बीते वर्षों में भी नेपाल क्रिकेट के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में योगदान दिया है। वर्ष 2013 में नेपाल क्रिकेट बोर्ड को बस उपहार में दी गई थी, जबकि अक्टूबर 2023 में नेपाल की राष्ट्रीय पुरुष टीम को बीपी कोइराला इंडिया-नेपाल फाउंडेशन और एसजेवीएन लिमिटेड के माध्यम से पेशेवर खेल उपकरण प्रदान किए गए थे।

Tags:    

Similar News