IND vs ENG: 70 साल में पहली बार, टीम इंडिया ने रचा टेस्ट क्रिकेट में इतिहास

Update: 2025-07-14 11:30 GMT

IND vs ENG

England 12 batsman bowled at Lord's Test : लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया ने वो कर दिखाया, जिसका इंतजार टेस्ट क्रिकेट को पूरे 70 सालों से था। इतिहास के पन्नों में दर्ज ये कारनामा भारतीय गेंदबाजों की धारदार गेंदबाजी का नतीजा रहा। सवाल उठता है कि टीम इंडिया ने ऐसा क्या किया, जो पिछले सात दशकों में कोई और टीम नहीं कर पाई? इसका जवाब लॉर्ड्स की पिच पर इंग्लैंड के बल्लेबाजों के क्लीन बोल्ड होने में छिपा है, जहां भारतीय गेंदबाजों की आग उगलती गेंदों ने विरोधी बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर दिया।

70 साल बाद रचा गया इतिहास

लॉर्ड्स टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों ने ऐसा कारनामा कर दिखाया जो टेस्ट क्रिकेट में पिछले 70 सालों में नहीं हुआ था। इस मुकाबले में इंग्लैंड के सभी 20 विकेट झटकने के दौरान भारतीय गेंदबाजों ने 12 बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड किया। यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में टीम इंडिया की अब तक की सबसे बड़ी बोल्डिंग उपलब्धि है। इससे पहले किसी भी टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाज इतने बल्लेबाजों को बोल्ड नहीं कर पाए थे।

टीम इंडिया ने पहली बार किया कमाल

टेस्ट क्रिकेट में एक मैच में 12 बल्लेबाजों का क्लीन बोल्ड होना कोई आम बात नहीं है। ऐसा नजारा आखिरी बार साल 1955 में देखने को मिला था। 70 साल बाद यानी 2025 में लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान यह ऐतिहासिक पल फिर देखने को मिला। इस बार यह कारनामा टीम इंडिया के गेंदबाजों ने किया, जिन्होंने इंग्लैंड की पारी को तहस-नहस कर दिया। जसप्रीत बुमराह ने अकेले 6 बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड किया, जबकि वाशिंगटन सुंदर ने दूसरी पारी में उसके सभी चार विकेट स्टंप उखाड़कर लिए। वहीं मोहम्मद सिराज और आकाशदीप ने भी एक-एक बल्लेबाज को बोल्ड कर इस ऐतिहासिक आंकड़े में अपना योगदान दिया।

136 साल बाद दोहराया गया दुर्लभ नज़ारा

70 साल बाद लॉर्ड्स टेस्ट में 12 बल्लेबाजों के क्लीन बोल्ड होने का नजारा देखने को मिला। 136 साल बाद एक और ऐतिहासिक मिसाल दोहराई गई। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में आखिरी बार ऐसा नजारा 1889 में केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेले गए मैच में देखने को मिला था, जब मिडिल ऑर्डर और टैलेंटेड बल्लेबाज एक ही पारी में क्लीन बोल्ड हुए थे। अब 2025 में भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जहां भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड के मिडिल ऑर्डर और लोअर ऑर्डर को एक के बाद एक स्टंप उखाड़कर पवेलियन भेज दिया।

Tags:    

Similar News