IND vs ENG: चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया में बदलाव, अर्शदीप सिंह हुए बाहर, इस तेज गेंदबाज को मिला मौका

Update: 2025-07-20 09:56 GMT

Anshul Kamboj 

IND vs ENG 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा। इस मैच से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है। अभ्यास सत्र के दौरान तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह चोटिल हो गए हैं और अब वह चौथा टेस्ट नहीं खेल पाएंगे। उन्हें उसी हाथ में चोट लगी है जिससे वह गेंदबाजी करते हैं। अर्शदीप की जगह तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है।

भारत ए में दम दिखा चुके हैं कंबोज

24 साल के अंशुल कंबोज हाल ही में भारत ए टीम का हिस्सा थे। उन्होंने पिछले महीने खेले गए दो तीन दिवसीय मुकाबलों में कुल 5 विकेट झटके थे। इंग्लैंड दौरे के दौरान उनकी गेंदबाज़ी की गति और टाइट लाइन-लेंथ ने सभी को प्रभावित किया। हरियाणा के इस तेज गेंदबाज ने अब तक 24 प्रथम श्रेणी मैचों में 79 विकेट चटकाए हैं।अब उन्हें टीम इंडिया में शामिल कर लिया गया है।

अर्शदीप को हाथ में गहरी चोट

अभ्यास सत्र के दौरान अर्शदीप सिंह को साई सुदर्शन की गेंद को रोकते समय हाथ में चोट लग गई थी। इस चोट की वजह से उनके हाथ में टांके लगे हैं। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें पूरी तरह ठीक होने में करीब 10 दिन का समय लग सकता है। इसी कारण सिलेक्टर्स ने अंशुल कंबोज को टीम में शामिल किया है।

आकाश दीप की फिटनेस पर संशय बरकरार

वहीं तेज गेंदबाज आकाश दीप की फिटनेस को लेकर अब भी संशय बना हुआ है। कमर में दर्द के कारण उन्होंने मैनचेस्टर रवाना होने से पहले नेट्स में गेंदबाजी नहीं की थी। ऐसे में टीम इंडिया की गेंदबाज़ी यूनिट को लेकर चिंता बनी हुई है।

अर्शदीप का अब तक नहीं हुआ टेस्ट डेब्यू

अर्शदीप सिंह ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है, लेकिन फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने 21 प्रथम श्रेणी मैचों की 37 पारियों में अब तक 66 विकेट लिए हैं। भारतीय टीम के असिस्टेंट कोच रयान टेन डोएशेट ने पुष्टि की कि गेंद रोकने की कोशिश में अर्शदीप को कट लगा और उसी वजह से उन्हें आराम की सलाह दी गई है।

Tags:    

Similar News