IND vs ENG 5th Test: इंजेक्शन लेकर मैदान में डटा भारतीय योद्धा! शुभमन गिल संग बातचीत का वीडियो वायरल
IND vs ENG 5th Test
IND vs ENG 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पाँचवाँ टेस्ट बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुँच गया है, जहाँ मुकाबला किसी भी तरफ जा सकता है। इस भिड़ंत में भारतीय तेज़ गेंदबाज़ आकाश दीप ने हैरी ब्रूक का अहम विकेट लेकर टीम को हिम्मत दी। चौथे दिन शुभमन गिल के साथ उनकी बातचीत का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें पता चला कि आकाश दीप इंजेक्शन लेकर मैदान पर आए थे।
ब्रूक-रुट की साझेदारी से फंसा मैच
इंग्लैंड ने 3 विकेट गंवाकर 300 रन का आंकड़ा पार कर लिया था। हैरी ब्रूक व जो रुट की मजबूत साझेदारी ने मैच को एकतरफा बना दिया था। ब्रूक ने शतक (111 रन) जड़ते हुए भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बना दिया था। ऐसे कठिन समय में आकाश दीप ने ब्रूक को आउट कर भारत को बड़ी राहत दी। उस वक्त इंग्लैंड का स्कोर 301 रन था। इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने जैकब बेथेल (5) और सेट बल्लेबाज जो रुट (105) को पवेलियन भेजकर मैच को फिर से रोमांचक बना दिया।
वायरल वीडियो ने खोला राज
पांचवें टेस्ट के चौथे दिन लंच से ठीक पहले हैरी ब्रूक ने एक दमदार स्ट्रेट ड्राइव मारा, जो सीधे आकाश दीप की पिंडली पर जा लगी। यह एक गंभीर क्षण था, क्योंकि अगर आकाश दीप मैदान से बाहर हो जाते, तो भारतीय गेंदबाजी क्रम कमजोर हो सकता था। उन्होंने मैदान नहीं छोड़ा। बाद में शुभमन गिल के साथ उनकी बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें गिल उनसे पूछते दिख रहे हैं, “इंजेक्शन लिया क्या तुमने?”
इससे अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि आकाश दीप ने दर्द निवारक इंजेक्शन लेकर खेलना जारी रखा। उनका यह समर्पण क्रिकेट प्रेमियों को ऋषभ पंत की याद दिला गया, जो चौथे टेस्ट में पैर की उंगली फ्रैक्चर होने के बावजूद बल्लेबाजी करने उतरे थे।
— The Game Changer (@TheGame_26) August 3, 2025
भारत को 4 और इंग्लैंड को 35 रनों की दरकार
भारत बनाम इंग्लैंड पांचवें टेस्ट का आज निर्णायक दिन है। मैच उस मोड़ पर है जहां दोनों टीमों के पास जीत का मौका है। भारत को सिर्फ 4 विकेट की जरूरत है, जबकि इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन बनाने हैं।
हालांकि, ये रन उनके लिए आसान नहीं होंगे। चौथे दिन के आखिरी 7 ओवरों में भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड पर दबाव बना दिया, जब सिर्फ 9 रन बने और 2 अहम विकेट गिरे। मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने गेंदबाजी में जान डाल रखी है और हर एक रन के लिए इंग्लैंड को संघर्ष करना पड़ रहा है।
कहां देखें लाइव मुकाबला
इस हाई-वोल्टेज मुकाबले का आखिरी दिन आज दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा। फैंस इस मैच का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर देख सकते हैं, जबकि लाइव स्ट्रीमिंग जियोसिनेमा और हॉटस्टार ऐप व वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी।