India Wins Oval Test: पहली पारी में 224 पर ऑलआउट, फिर भी 6 रन से रच दिया इतिहास...जानिए जीत के 5 बड़े कारण
India Wins Oval Test
IND vs ENG 5th Test: ओवल टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 6 रनों से हराकर टेस्ट क्रिकेट में अपनी सबसे करीबी जीत दर्ज की। जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में सिराज ने नेतृत्वकारी भूमिका निभाई, जायसवाल ने करिश्माई शतक लगाया और टीम इंडिया ने पहली पारी की लड़खड़ाती पारी से उबरते हुए ऐतिहासिक जीत हासिल की।
ओवल टेस्ट में भारत की जीत की 5 बड़ी वजहें
बुमराह की गैरहाजिरी में सिराज ने भारत के तेज आक्रमण की कमान संभाली और पूरे मैच में 9 विकेट लेकर इंग्लैंड की बल्लेबाजी की रीढ़ तोड़ दी। उनके आत्मविश्वास और अटैकिंग लेंथ से प्रसिद्ध कृष्णा और आकाशदीप को भी अतिरिक्त धार मिली।
भारत की पहली पारी 224 रनों पर सिमट गई थी, लेकिन लोअर ऑर्डर ने लड़ाई लड़ी। सुंदर, आकाशदीप, और बाकी बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में 396 रन तक स्कोर पहुंचाया, जिसमें वाशिंगटन सुंदर की 53 रन की अहम पारी भी शामिल रही।
सिराज अकेले नहीं लड़े। प्रसिद्ध कृष्णा ने दोनों पारियों में कुल 8 विकेट लेकर सिराज का बेहतरीन साथ निभाया। इंग्लैंड की मजबूत बैटिंग लाइनअप बार-बार दबाव में आती रही।
पांचवें दिन भारत के पास नई गेंद लेने का विकल्प था, लेकिन कप्तान गिल और गेंदबाजों ने पुरानी गेंद से ही हमला करना बेहतर समझा। पुरानी गेंद से स्विंग होती रही और इंग्लैंड के बल्लेबाज बार-बार चूकते रहे।
जायसवाल ने सीरीज में कई फ्लॉप पारियों के बाद ओवल टेस्ट में करिश्माई वापसी की। उन्होंने 118 रन की यादगार पारी खेली और आकाशदीप के साथ 107 रनों की साझेदारी की, जिसने भारत की दूसरी पारी को मजबूत किया।