IND vs ENG 4th Test Highlights: मैनचेस्टर टेस्ट के चौथे दिन भारत को मिली राहत, गिल-राहुल की जुझारू पारी जारी

Update: 2025-07-26 17:55 GMT

IND vs ENG 4th Test Highlights

IND vs ENG 4th Test Day 4 Highlights: चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में 2 विकेट पर 174 रन बना लिए हैं। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल 87 और कप्तान शुभमन गिल 78 रन बनाकर नाबाद लौटे। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए मजबूत साझेदारी करते हुए इंग्लैंड की बढ़त को धीरे-धीरे कम करना शुरू किया है। अब पांचवें दिन भारत को पारी से हार से बचने के लिए बड़ी साझेदारी की दरकार होगी।

भारत के सामने आखिरी दिन बड़ी परीक्षा

मैनचेस्टर टेस्ट में चौथे दिन इंग्लैंड ने 669 रन की विशाल पारी खेलकर भारत पर 311 रन की बढ़त बना ली थी। जवाब में भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट पर 174 रन बना लिए, लेकिन इंग्लैंड अब भी 137 रन आगे है। मैच जीतने के लिए इंग्लैंड को पांचवें और आखिरी दिन भारत के शेष 8 विकेट चटकाने होंगे। दूसरी तरफ भारत के पास मुकाबले को बचाने का एकमात्र रास्ता है। पूरा दिन टिककर बल्लेबाजी करना। मौजूदा हालात को देखते हुए भारत की जीत की संभावना बेहद कम है। ऐसे में ड्रा की कोशिश ही टीम का प्रमुख लक्ष्य होगी।

गिल की ऐतिहासिक उपलब्धि

शुभमन गिल ने इस दौरे में अब तक जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वे किसी एक विदेशी दौरे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान की सूची में विराट कोहली (655 रन) को पीछे छोड़ चुके हैं और अब केवल सुनील गावस्कर (732 रन) उनसे आगे हैं। उधर, इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में ओल्ड ट्रैफर्ड में इतिहास रच दिया। टीम ने 669 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया के 1964 में बनाए गए 656/8d के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।

इंग्लैंड की इस विशाल स्कोरिंग में कप्तान बेन स्टोक्स ने 141 और जो रूट ने 150 रनों की शानदार पारियां खेलीं। साथ ही डकेट (94), क्रॉली (84), ओली पोप (71) और ब्रायडन कार्स (47) ने अहम योगदान दिया। भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए, जबकि जसप्रीत बुमराह और वॉशिंगटन सुंदर को 2-2 सफलता मिली। अंशुल कम्बोज और मोहम्मद सिराज ने भी एक-एक विकेट झटका, हालांकि टीम इंग्लिश बल्लेबाजों पर पूरी तरह अंकुश नहीं लगा पाई।

Tags:    

Similar News