IND vs ENG 3rd Test: लॉर्ड्स की पिच पर इस दिन से होगा मुकाबला, तीसरे टेस्ट में बुमराह की वापसी तय

Update: 2025-07-08 08:38 GMT

India Vs England 3rd Test Playing 11 Players List: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही रोमांचक 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में अब तक जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं। लीड्स में मिली हार के बाद टीम इंडिया ने शानदार वापसी करते हुए एजबेस्टन में इंग्लैंड को 336 रनों से हराकर इतिहास रच दिया। अब नज़रे सीरीज के तीसरे टेस्ट पर टिकी हैं, जहां टीम इंडिया अपनी लय बरकरार रखते हुए जीत के इरादे से मैदान में उतरेगी। आइए जानते हैं कि तीसरा टेस्ट कब से शुरू होगा...

कब और कहां खेला जाएगा तीसरा टेस्ट मैच? (IND vs ENG 3rd Test)

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही इस रोमांचक टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला अब लॉर्ड्स के प्रतिष्ठित मैदान पर खेला जाएगा, जिसे क्रिकेट का मक्का भी कहा जाता है। यह टेस्ट मैच 10 जुलाई (गुरुवार) से शुरू होगा। बता दें हर दिन का खेल भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा। पहले दो मुकाबलों की तरह फैंस को एक और हाई-वोल्टेज भिड़ंत देखने को मिल सकती है।

तीसरे टेस्ट में होगी बढ़त की जंग

शुभमन गिल की अगुआई में युवा भारतीय टीम ने एजबेस्टन में शानदार खेल दिखाते हुए इंग्लैंड को 336 रनों से हराकर सीरीज में वापसी की। इससे पहले लीड्स टेस्ट में भारत को हार का सामना करना पड़ा था, जिससे दोनों टीमें अब 1-1 की बराबरी पर आ चुकी हैं। ऐसे में तीसरा टेस्ट दोनों टीमों के लिए बेहद अहम होगा, क्योंकि जो भी टीम यह मुकाबला जीतती है, वह सीरीज में बढ़त हासिल कर लेगी। दोनों ही टीमें अब अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ मैदान पर उतरने को तैयार हैं, जिससे मुकाबला और भी ज्यादा रोमांचक हो सकता है।

लॉर्ड्स टेस्ट में बुमराह की वापसी तय

लॉर्ड्स टेस्ट के लिए टीम इंडिया में एक बड़ा बदलाव तय माना जा रहा है। भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने पुष्टि की है कि जसप्रीत बुमराह की प्लेइंग XI में वापसी होगी। बुमराह को तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की जगह शामिल किया जाएगा, जिन्होंने पिछले टेस्ट में 111 रन देकर एक भी विकेट नहीं लिया था। उनकी जगह टीम में अनुभव और धार दोनों लेकर आने वाले बुमराह को मौका मिलना तय है।

गेंदबाजी आक्रमण की बात करें तो मोहम्मद सिराज दूसरे पेसर होंगे। वहीं आकाश दीप को तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर बरकरार रखा गया है। साथ ही शार्दूल ठाकुर को ऑलराउंडर के रूप में 5वें पेसर की भूमिका निभाने का मौका मिल सकता है।

लॉर्ड्स में भारत का प्रदर्शन

लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर टीम इंडिया का ट्रैक रिकॉर्ड कुछ खास प्रभावशाली नहीं रहा है। अब तक भारत ने इस ऐतिहासिक मैदान पर कुल 19 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से 12 में हार, 5 ड्रॉ, और केवल 2 में जीत दर्ज की है। इस तरह लॉर्ड्स में भारत की जीत का प्रतिशत मात्र 10.50% है।

  • 2014 में एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने शानदार खेल दिखाते हुए इंग्लैंड को 95 रनों से हराया था।
  • 2018 में भारत को बड़ी हार झेलनी पड़ी थी, जब इंग्लैंड ने उसे पारी और 159 रनों से पराजित किया।
  • 2021 में विराट कोहली की अगुवाई में भारत ने वापसी करते हुए इंग्लैंड को 151 रनों से मात दी और लॉर्ड्स में अपनी दूसरी ऐतिहासिक जीत दर्ज की।
Tags:    

Similar News