Ind A vs Eng Lions: ईशान किशन की वापसी पर फिर लगा ब्रेक, दो नए खिलाड़ियों ने किया डेब्यू

Update: 2025-05-30 12:54 GMT

India vs England A Team First Test Match: आईपीएल 2025 अब अपने अंतिम चरण में है, लेकिन भारतीय क्रिकेटरों के लिए चुनौतियां यहीं खत्म नहीं हुई हैं। इंग्लैंड दौरे की तैयारी में अब इंडिया ए की टीम मैदान पर उतर चुकी है। शुक्रवार से कैंटरबरी में इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच शुरू हुई शैडो सीरीज के पहले फर्स्ट क्लास मैच में दो नए भारतीय खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिला है। टेस्ट सीरीज से पहले इस सीरीज को अहम अभ्यास माना जा रहा है, जहां युवा खिलाड़ी अपनी दावेदारी मजबूत करने की कोशिश करेंगे।

ईशान किशन की वापसी पर फिर लगा ब्रेक

30 मई से शुरू हुए इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच पहले फर्स्ट क्लास मुकाबले में ईशान किशन को टीम में शामिल नहीं किया गया। अभिमन्यु ईश्वरन की कप्तानी वाली टीम के चयन में फैंस की सबसे बड़ी उत्सुकता यही थी कि क्या लंबे समय बाद ईशान किशन की वापसी होगी। चयनकर्ताओं ने उन्हें इस मैच के लिए मौका नहीं दिया, जिसके कारण ईशान और उनके समर्थकों को एक बार फिर निराशा का सामना करना पड़ा।

ध्रुव जुरेल को मिला मौका

पहले फर्स्ट क्लास मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर ध्रुव जुरेल को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई। जुरेल हाल ही में टीम इंडिया के लिए टेस्ट में डेब्यू कर चुके हैं। अब ऋषभ पंत के बाद दूसरे पसंदीदा विकेटकीपर बनते जा रहे हैं। उनकी मौजूदगी यह संकेत देती है कि ईशान किशन की वापसी फिलहाल दूर नज़र आ रही है। वहीं बल्लेबाजी क्रम में यशस्वी जायसवाल को बतौर ओपनर मौका मिला, जबकि टेस्ट टीम से बाहर होने के बावजूद सरफराज खान को भी इस मुकाबले में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया गया है।

बॉलिंग डिपार्टमेंट में बड़ा बदलाव

इंडिया ए बनाम इंग्लैंड लायंस मुकाबले में गेंदबाजी विभाग में दो बड़े बदलाव देखने को मिले, जहां तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज और स्पिनर हर्ष दुबे को डेब्यू का मौका मिला। हरियाणा के लिए खेलने वाले अंशुल ने अपने घरेलू करियर में अब तक 74 विकेट झटके हैं और एक पारी में 10 विकेट लेने का कारनामा भी कर चुके हैं। वहीं विदर्भ के स्पिनर हर्ष दुबे ने पिछले रणजी सीजन में 69 विकेट लेकर इतिहास रचा था। IPL में डेब्यू कर चुके हर्ष ने विराट कोहली का विकेट भी हासिल किया था, जिससे उनकी प्रतिभा पर मुहर लग चुकी है।

इंडिया ए की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार :

करुण नायर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, शार्दुल ठाकुर, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्ष दुबे, अंशुल कम्बोज, मुकेश कुमार, हर्षित राणा, अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान)।

Tags:    

Similar News