Anderson Tendulkar Trophy: भारत जीता ओवल टेस्ट तो किसके नाम होगी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी? जानिए पूरा नियम

Update: 2025-08-04 09:35 GMT

India vs England Test Series 2025: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुकी है। ओवल टेस्ट के आखिरी दिन दोनों ही टीमें जीत की दहलीज पर हैं। अगर टीम इंडिया यह मैच जीत जाती है, तो सीरीज 2-2 से बराबर हो जाएगी। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी किसे मिलेगी? आपको जानकर हैरानी होगी कि सीरीज ड्रॉ होने की स्थिति में यह ट्रॉफी भारत को नहीं बल्कि इंग्लैंड को दी जाएगी।

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का नाम अब बदलकर एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी रखा गया है। इसके साथ ही सीरीज से जुड़ी कई पुरानी परंपराएं अब मायने नहीं रखतीं। यानी, अब यह नहीं देखा जाएगा कि पिछली बार यह ट्रॉफी किसने जीती थी। अगर मौजूदा सीरीज ड्रॉ होती है, तो यह ट्रॉफी इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) के हेडक्वार्टर में ही रखी जाएगी। यह नियम नई ट्रॉफी के साथ लागू किया गया है।

ड्रॉ सीरीज की ट्रॉफियां रहेंगी लॉर्ड्स में सुरक्षित

ईसीबी का हेडक्वार्टर दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित क्रिकेट मैदानों में से एक लॉर्ड्स में स्थित है। ऐसे में अगर भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी वाली टेस्ट सीरीज ड्रॉ होती है, तो यह ट्रॉफी लॉर्ड्स में ही रखी जाएगी। यही नियम एशेज पर भी लागू होता है। अगर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज बराबरी पर खत्म होती है, तो वह ट्रॉफी भी लॉर्ड्स में सुरक्षित रखी जाती है।

ओवल टेस्ट में आखिरी दिन की जंग

ओवल टेस्ट अब अंतिम मोड़ पर है। टीम इंडिया के पास अब भी जीत की पूरी उम्मीद बाकी है। इंग्लैंड के 6 विकेट गिर चुके हैं। भारत को महज 4 विकेट की दरकार है। मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा जिस आक्रामक लय में गेंदबाजी कर रहे हैं, उसे देखकर फैंस को जीत की आस बंधी हुई है। हालांकि दूसरी तरफ इंग्लैंड भी मुकाबले से बाहर नहीं है। उसे जीत के लिए सिर्फ 35 रनों की ज़रूरत है।

कौन मारेगा बाज़ी?

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की यह सीरीज अब अपने निर्णायक पड़ाव पर है। इंग्लैंड ने सीरीज की शुरुआत में लीड्स टेस्ट जीतकर बढ़त बनाई थी, लेकिन टीम इंडिया ने एजबेस्टन में जोरदार वापसी करते हुए मैच अपने नाम किया। इसके बाद लॉर्ड्स में इंग्लैंड ने फिर से बढ़त हासिल की, जबकि मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ रहा। अब सबकी निगाहें ओवल पर टिकी हैं जहां तय होगा कि क्या इंग्लैंड ट्रॉफी जीतकर सीरीज अपने नाम करेगा या फिर भारत अंतिम टेस्ट जीतकर सीरीज 2-2 से ड्रॉ करवाएगा।

Tags:    

Similar News