ICC Women's ODI Ranking: स्मृति मंधाना की रैंकिंग में गिरावट, इंग्लिश कप्तान बनीं नई वनडे क्वीन

Update: 2025-07-29 11:30 GMT

ICC Women's ODI Ranking

ICC Women's ODI Ranking: आईसीसी ने महिला वनडे खिलाड़ियों की नई रैंकिंग जारी की है, जिसमें टॉप पर बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। भारतीय स्टार ओपनर स्मृति मंधाना को एक पायदान का नुकसान हुआ है। वे अब नंबर-2 पर खिसक गई हैं। उनकी जगह इंग्लैंड की कप्तान नेट साइवर ब्रंट ने नंबर-1 की कुर्सी हासिल कर ली है। साइवर का हालिया प्रदर्शन बेहद प्रभावशाली रहा है।

नेट साइवर ने प्रदर्शन से छीनी बादशाहत

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार बल्लेबाजी करने वाली इंग्लैंड की कप्तान नेट साइवर ब्रंट को आईसीसी रैंकिंग में बड़ा फायदा मिला है। निर्णायक मुकाबले में खेली गई उनकी 98 रनों की पारी ने उन्हें शीर्ष पर पहुंचा दिया। उनके और स्मृति मंधाना के बीच रैंकिंग में ज्यादा अंतर नहीं है।

दोनों के बीच महज 3 अंकों का ही फासला है। मंधाना जुलाई 2023 से लेकर अप्रैल 2024 और फिर जून से दिसंबर 2024 तक नंबर-1 पर काबिज रह चुकी हैं, लेकिन इस बार उन्हें मामूली अंतर से पीछे हटना पड़ा।



हरमनप्रीत की सेंचुरी का बड़ा इनाम

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मैच में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 82 गेंदों पर 102 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर टीम इंडिया को मजबूती दी। इस प्रदर्शन का उन्हें सीधा फायदा मिला और वह ICC विमेंस ODI रैंकिंग में 10 स्थान की छलांग लगाकर 11वें नंबर पर पहुंच गईं।

वहीं जेमिमा रॉड्रिग्स भी लगातार अच्छे प्रदर्शन के दम पर दो पायदान ऊपर चढ़कर 13वें स्थान पर आ गई हैं। युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋचा घोष ने भी अपनी उपयोगिता साबित करते हुए 9 स्थान की बढ़त के साथ 39वें स्थान पर जगह बना ली है।

Tags:    

Similar News