FIDE वुमेंस वर्ल्ड कप फाइनल: हम्पी और दिव्या का दूसरा मुकाबला भी ड्रॉ, अब टाई ब्रेकर से तय होगा विजेता

Update: 2025-07-28 10:17 GMT

FIDE वुमेंस वर्ल्ड कप फाइनल

FIDE Women's World Cup 2025: FIDE विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में भारतीय ग्रैंडमास्टर्स कोनेरू हम्पी और दिव्या देशमुख के बीच मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। फाइनल का दूसरा गेम भी ड्रॉ रहा, जिससे स्कोर 1-1 की बराबरी पर आ गया है। अब चैंपियन का फैसला टाई ब्रेकर के जरिए किया जाएगा। इससे पहले जॉर्जिया के बटुमी में खेला गया पहला मुकाबला भी बेनतीजा रहा था।

वर्ल्ड कप फाइनल में पहली बार दो भारतीयों की टक्कर

FIDE विमेंस वर्ल्ड कप के इतिहास में यह पहली बार है जब फाइनल में दो भारतीय शतरंज खिलाड़ी आमने-सामने हैं। फाइनल का दूसरा गेम बेहद रोमांचक रहा । लगातार चेक की चालों के चलते मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ। इस गेम में कोनेरू हम्पी सफेद मोहरों के साथ खेल रही थीं। उन्होंने समय की भारी कमी के बावजूद शानदार एंडगेम खेलते हुए मैच को ड्रॉ कराने में सफलता पाई और स्कोर 1-1 पर बनाए रखा।

सोमवार को होगा टाई-ब्रेकर

कोनेरू हम्पी और दिव्या देशमुख के बीच FIDE विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल अब टाई-ब्रेकर में पहुंच गया है, जो सोमवार को खेला जाएगा। पहले रैपिड गेम में हम्पी ब्लैक मोहरों के साथ उतरेंगी, जबकि दिव्या के पास सफेद मोहरे होंगे।

कैसा होगा टाई-ब्रेकर का फॉर्मेट?

पहला चरण:

दो रैपिड गेम- हर खिलाड़ी को 10 मिनट + हर चाल पर 10 सेकेंड की बढ़ोतरी

दूसरा चरण (अगर स्कोर बराबर रहा):

दो फास्ट रैपिड गेम- 5 मिनट + हर चाल पर 3 सेकंड की बढ़ोतरी

तीसरा चरण (फिर भी बराबरी रही तो):

दो ब्लिट्ज गेम- 3 मिनट + हर चाल पर 2 सेकंड की बढ़ोतरी

अंतिम चरण (फिर भी कोई फैसला नहीं हुआ):

ब्लिट्ज गेम्स 3+2 फॉर्मेट में तब तक जारी रहेंगे जब तक कि कोई एक खिलाड़ी जीत न जाए।

Tags:    

Similar News