IND vs ENG Day 4 Highlights: लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने दिया 193 का टारगेट, भारत को जीत के लिए 135 रन की दरकार, जानिए चौथे दिन का पूरा हाल

Update: 2025-07-13 17:46 GMT

IND vs ENG Day 4 Highlights 

IND vs ENG Day 4 Highlights Lords Test: लॉर्ड्स टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने भारत को जीत के लिए 193 रन का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में टीम इंडिया की शुरुआत लड़खड़ा गई। 58 रन तक चार अहम विकेट गंवाने के बाद भारत अब दबाव में है। ओपनर यशस्वी जायसवाल खाता भी नहीं खोल सके। वहीं करुण नायर, शुभमन गिल और आकाश दीप भी सस्ते में लौटे। फिलहाल क्रीज पर केएल राहुल डटे हुए हैं।

भारत के गेंदबाजों का दबदबा

चौथे दिन इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत महज 2 रन से की थी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों के सामने उनकी बैटिंग टिक नहीं पाई। पूरी टीम 192 रन पर ऑलआउट हो गई। अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए, जबकि कप्तान बेन स्टोक्स ने 33 रन जोड़े। हैरी ब्रूक ने 23 और ओपनर जैक क्रॉली ने 22 रन की उपयोगी पारियां खेलीं। भारत की ओर से गेंदबाजों ने कसी हुई लाइन और लेंथ से दबाव बनाए रखा।

सुंदर की फिरकी

इंग्लैंड की दूसरी पारी को सस्ते में समेटने में भारतीय गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई। वॉशिंगटन सुंदर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके। इंग्लिश बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। वहीं जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट लेकर दबाव बनाए रखा। नीतीश कुमार रेड्‌डी और आकाश दीप को भी एक-एक सफलता मिली। इससे पहले दोनों टीमों ने पहली पारी में 387-387 रन बनाए थे, जिसके चलते किसी भी टीम को बढ़त नहीं मिली और मुकाबला पूरी तरह बराबरी पर आ गया।

Tags:    

Similar News