Rishabh Pant: ऋषभ पंत को कलाबाजी करने से डॉक्टर की सख्त चेतावनी, क्या खत्म हो गया उनका सिग्नेचर सोमरसॉल्ट?

Update: 2025-06-29 16:03 GMT

Rishabh Pants Somersault Celebration : ऋषभ पंत ने हेडिंग्ले टेस्ट में अपने दमदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया। टीम इंडिया के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने दोनों पारियों में शतक जड़कर इतिहास रच दिया। हालांकि टीम जीत तो नहीं पाई, लेकिन पंत के आक्रामक अंदाज और खासकर उनके 'सोमरसॉल्ट' सेलिब्रेशन ने खूब सुर्खियां बटोरीं। अब उनके डॉक्टर ने इस सेलिब्रेशन को लेकर अहम चेतावनी दी है।

पंत का सोमरसॉल्ट स्टाइल 'अनावश्यक'

ऋषभ पंत के चर्चित सोमरसॉल्ट जश्न को लेकर उनके सर्जन डॉ. दिनशॉ परदीवाला ने चिंता जाहिर की है। द टेलीग्राफ को दिए इंटरव्यू में उन्होंने इसे "अनावश्यक जोखिम" बताया। डॉ. परदीवाला वही विशेषज्ञ हैं जिन्होंने 2022 में पंत की गंभीर कार दुर्घटना के बाद उनका इलाज किया था। उन्होंने कहा, "पंत ने भले ही जिमनास्ट के रूप में प्रशिक्षण लिया हो और उनमें फुर्ती हो, लेकिन इस तरह की शारीरिक हरकतें भविष्य में नुकसान पहुंचा सकती हैं।"

एक्सीडेंट में बाल-बाल बचे थे पंत

30 दिसंबर 2022 को दिल्ली से रुड़की जाते वक्त ऋषभ पंत एक बड़े हादसे का शिकार हो गए थे। ड्राइविंग के दौरान नियंत्रण खोने से उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पंत को मलबे से बाहर निकाला गया और गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया। उनके इलाज करने वाले डॉक्टर दिनशॉ परदीवाला ने बताया, "ऋषभ पंत बहुत भाग्यशाली थे कि वो इस एक्सीडेंट में जीवित रहे। जब वह हमारे पास आए तो उनका दाहिना घुटना डिस्लोकेट था, टखने में गहरी चोट थी और शरीर पर कई अन्य जख्म थे। त्वचा को भी काफी नुकसान पहुंचा था।"

Tags:    

Similar News