D Gukesh Vs Magnus Carlsen: वर्ल्ड चैंपियन गुकेश से हार के बाद टूटे नंबर वन कार्लसन, बोले- अब शतरंज में वो...

Update: 2025-07-04 13:25 GMT

D Gukesh Vs Magnus Carlsen

D Gukesh Vs Magnus Carlsen: भारतीय शतरंज सितारे डी. गुकेश ने एक बार फिर दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को हराकर अपनी शानदार फॉर्म का लोहा मनवाया है। क्रोएशिया में चल रहे सुपर युनाइटेड रैपिड एंड ब्लिट्ज टूर्नामेंट के रैपिड वर्ग में गुकेश ने कार्लसन को मात दी। इससे पहले भी गुकेश ने नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट में क्लासिकल फॉर्मेट में कार्लसन को हराया था। लगातार दो बार हारने के बाद कार्लसन ने स्वीकार किया कि अब उन्हें शतरंज खेलने में पहले जैसा आनंद महसूस नहीं हो रहा।

गुकेश की कार्लसन पर दूसरी जीत

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी. गुकेश ने सुपर युनाइटेड रैपिड एंड ब्लिट्ज टूर्नामेंट के छठे राउंड में काले मोहरों से खेलते हुए मैग्नस कार्लसन को मात दी। यह कार्लसन के खिलाफ उनकी लगातार दूसरी जीत है। गुकेश ने अब तक टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 12 में से 10 अंक हासिल कर लिए हैं। वह शीर्ष स्थान पर काबिज हो गए हैं। यह उनकी टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं जीत रही। रैपिड वर्ग में अब केवल तीन राउंड शेष हैं और गुकेश को पोलैंड के जान-क्रिस्टोफ डुडा पर दो अंकों की बढ़त हासिल है, जिससे उनकी खिताबी उम्मीदें और भी मजबूत हो गई हैं।

गुकेश से हार के बाद मैग्नस कार्लसन ने अपने खेल को लेकर निराशा जताई। उन्होंने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो अब मुझे शतरंज खेलने में मजा नहीं आ रहा है। जब मैं खेल रहा होता हूं तो उसमें कोई प्रवाह महसूस नहीं होता। मेरा प्रदर्शन लगातार गिर रहा है।" कार्लसन ने गुकेश की तारीफ करते हुए कहा, "वह बेहतरीन खेल दिखा रहा है। टूर्नामेंट अभी लंबा है, लेकिन लगातार पांच मैच जीतना कोई मामूली उपलब्धि नहीं है।"

गुकेश की बड़ी जीत

मौजूदा विश्व चैंपियन डी. गुकेश ने ग्रैंड चेस टूर्नामेंट के छठे राउंड में नॉर्वे के दिग्गज ग्रैंडमास्टर मैग्नस कार्लसन को हराकर एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता साबित की। गुरुवार को क्रोएशिया के जाग्रेब में खेले गए मुकाबले में जीत दर्ज कर गुकेश 10 अंकों के साथ टूर्नामेंट में टॉप पर पहुंच गए। पहले दिन वह कार्लसन के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर थे, लेकिन अब उन्होंने स्पष्ट बढ़त बना ली है।

यह कार्लसन के खिलाफ गुकेश की लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले उन्होंने पिछले महीने नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट में क्लासिकल फॉर्मेट में भी कार्लसन को शिकस्त दी थी।

Tags:    

Similar News