SwadeshSwadesh

आईसीसी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचे रोहित शर्मा, कोहली शीर्ष पर बरकरार

Update: 2018-09-30 08:52 GMT

नई दिल्ली/स्वदेश वेब डेस्क। दुबई में खेले गए एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करने का रोहित शर्मा और शिखर धवन को आईसीसी एकदिवसीय रैंकिंग में फायदा मिला है। रोहित को दो स्थानों का फायदा हुआ है और वह रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। यह उनके कैरियर की सर्वश्रेष्ठ रैकिंग है। रोहित के 842 अंक हैं। वहीं शिखर धवन को चार स्थानों का फायदा हुआ है और वह 802 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली 884 अंकों के साथ शीर्ष पर मौजूद हैं।

गेंदबाजों की रैंकिंग में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 797 अंकों के साथ शीर्ष पर हैं। जबकि कुलदीप यादव (700) तीसरे स्थान पर हैं। दूसरे नंबर पर अफगानिस्तान का स्पिनर राशिद खान (788) हैं। हरफनमौला खिलाड़ियों की सूची में राशिद खान (353) शीर्ष पर बने हुए हैं। बांग्लादेश के शाकिब अल हसन (341) दूसरे स्थान पर हैं। वहीं, टीम रैकिंग में इंग्लैंड(127) शीर्ष पर बना हुआ है। भारतीय टीम (122) दूसरे और न्यूजीलैंड (112) तीसरे स्थान पर है।

Similar News