SwadeshSwadesh

रोहित शर्मा पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना

Update: 2019-04-29 08:55 GMT

मुंबई। मुंबई इंडियंस के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। रोहित को आईपीएल आचार संहिता के लेवल एक के अनुच्छेद 2.2 का दोषी पाया गया है। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रविवार रात खेले गए मुकाबले में आउट होने के बाद निराशा में अपना बल्ला नॉन स्ट्राइकर छोर पर विकेटों में पर मारा था।

रोहित ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। इसलिए आगे की सुनवाई की आवश्यकता नहीं पड़ी।

आईपीएल की विज्ञप्ति के अनुसार, रोहित शर्मा ने आईपीएल आचार संहिता के लेवल एक दोष 2.2 को स्वीकार लिया है और उन्हें जुर्माना मंजूर है। उल्लेखनीय है कि मुंबई इंडियंस 233 रनों का पीछा कर रही थी ताकि प्लेऑफ में अपनी जगह सुनिश्चित कर सके। रोहित शर्मा अच्छे टच में दिखाई पड़ रहे थे. लेकिन हैरी गुर्ने की एक गेंद पर रोहित ने चकमा खाया और गेंद उनके पिछले पैर पर लगी। अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया। रोहित ने रिव्यू लिया तो उसमें भी अंपायर्स कॉल आया और वह आउट करार दिए गए। इससे पहले भी रोहित शर्मा पर स्लो ओवर रेट के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना किया जा चुका है। 

Similar News