SwadeshSwadesh

कोहली बने सबसे कम पारियों में 18 हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज

Update: 2018-09-09 12:21 GMT

नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 49 रन की पारी खेलकर इतिहास रच दिया है। विराट अपने अंतरराष्ट्रीय कैरियर में सबसे कम पारियों में 18 हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

इस मामले में विराट ने वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा को पीछे छोड़ दिया है। विराट ने 382 पारी खेलकर यह उपलब्धि हासिल की। जबकि लारा ने 411 पारियों में यह कारनामा किया था। वहीं,इस सूची में सचिन तेंदुलकर तीसरे स्थान पर हैं। सचिन ने यह उपलब्धि 412 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की थी।

उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 3-1 से आगे है और पांचवें मैच में भी भारतीय टीम संघर्ष कर रही है। इंग्लैंड के पहली पारी में बनाए गए 332 रनों के जवाब में समाचार लिखे जाने तक भारत ने 237 रनों पर 7 विकेट खो दिए हैं।भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन हनुमा विहारी (56) कप्तान कोहली (49) ने बनाए हैं।

Similar News