SwadeshSwadesh

कोहली सभी प्रारूपों में बेस्ट हैं : मोहम्मद यूसुफ

Update: 2020-05-13 07:42 GMT

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को मौजूदा दौर का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज माना जाता है। दुनियाभर के क्रिकेट जानकार विराट की प्रतिभा और क्षमता का लोहा मानते हैं। इस लिस्ट में पाकिस्तानी क्रिकेटर भी शामिल हैं। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद यूसुफ को लगता है कि सभी प्रारूपों में कोहली सर्वश्रेष्ठ हैं।

स्पोर्ट्सस्टार को दिए एक इंटरव्यू में यूसुफ ने कहा, 'आज के दौर में कई अच्छे खिलाड़ी जैसे- रोहित शर्मा, जो रूट, स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन- मौजूद हैं। लेकिन कोहली सभी प्रारूपों में बेस्ट हैं।' उन्होंने कहा, 'जिस तरह कोहली बल्लेबाजी करते हैं। जिस तरह वह हर पारी में प्रेशर का सामना करते हुए शतक लगाते हैं और जिस तरह वह खेलते हैं, वह अविश्वनीय है।'

कोहली और बाबर आजम की तुलना करने को यूसुफ सही नहीं मानते। उन्होंने कहा, 'बाबर अभी युवा हैं। कई लोग उसकी तुलना विराट कोहली के साथ करते हैं। लेकिन मुझे लगता है कि यह सही नहीं है क्योंकि कोहली ने ज्यादा मैच खेले हैं और उनके पास अधिक अनुभव है। वह 2008-09 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं।'

उन्होंने कहा, 'इस बात में कोई संदेह नहीं कि बाबर एक मजबूत बल्लेबाज है लेकिन इन दो जबरदस्त खिलाड़ियों की तुलना करना सही नहीं है। कोहली फिलहाल दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं।' कोहली का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 27 और वनडे इंटरनैशनल में 43 शतक हैं। वनडे में वह 11 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं। टी20 इंटरनैशनल में भी वह दुनिया के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

Tags:    

Similar News