SwadeshSwadesh

आईसीसी ने विलियमसन के गेंदबाजी एक्शन को दी हरी झंडी

Update: 2019-11-01 10:37 GMT

दुबई। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के गेंदबाजी एक्शन को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने हरी झंडी दे दी है। आईसीसी ने शुक्रवार को विलियमसन के गेंदबाजी को वैध पाए जाने की घोषणा की।

विलियमसन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऑफ स्पिन गेंदबाजी जारी रख सकते हैं। 14 से 18 अगस्त तक गाले में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान उनके गेंदबाजी एक्शन की रिपोर्ट की गई थी। बाद में 11 अक्टूबर को लोबरबोरो में उनके गेंदबाजी एक्शन की जांच की गई थी, जहां यह पता चला कि उनका गेंदबाजी एक्शन सही है और आईसीसी गेंदबाजी विनियमों के तहत है।

बता दें कि विलियमसन को इससे पहले जुलाई 2014 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी से निलंबित कर दिया गया था। उन्हें दिसंबर 2014 में उपचारात्मक कार्य और आश्वासन के बाद गेंदबाजी फिर से शुरू करने की अनुमति दी गई थी।

Tags:    

Similar News