SwadeshSwadesh

आईसीसी अवॉर्ड्स : वनडे और टी-20 टीम में मंधाना, एलिसा पैरी बनीं 'वुमन क्रिकेटर ऑफ द ईयर'

Update: 2019-12-17 14:04 GMT

दुबई/नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की साल की महिला एकदिवसीय (वनडे) और टी-20 टीम में शामिल किया गया है। मंधाना एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्हें आईसीसी की दोनों टीमों में शामिल किया गया है। एकदिवसीय टीम में मंधाना के साथ अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी, पूनम यादव और शिखा पांडे को भी जगह मिली है, जबकि टी-20 टीम में उनके साथ हरफनमौला दीप्ति शर्मा और राधा यादव हैं। ऑस्ट्रेलिया की खिलाड़ी मेग लेनिंग को एकदिवसीय और टी-20 टीम ऑफ द इयर का कप्तान चुना गया है।

23 साल की मंधाना ने दो टेस्ट, 51 एकदिवसीय और 66 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इस दौरान टेस्ट में 81 रन, एकदिवसीय में 2025 और टी-20 में 1451 रन बनाए हैं।

इस बार आईसीसी अवॉर्ड में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का वर्चस्व दिखा। ऑस्ट्रेलिया की एलिसा पैरी को 'वुमन क्रिकेटर ऑफ द इयर' चुना गया और इसके लिए उन्हें रेचेल हेयोइ-फ्लिंट अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। पैरी ने तीन वर्षों में दूसरी बार रेचेल हेयोइ-फ्लिंट पुरस्कार जीता है। पैरी को 'वनडे क्रिकेटर ऑफ द इयर' का भी अवॉर्ड दिया जाएगा। 'क्रिकेटर ऑफ द इयर' चुनी गईं पैरी ने इस वर्ष 73.50 की शानदार औसत से 441 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने 21 विकेट भी अपने नाम किए हैं।

वहीं, इस साल श्रीलंका के खिलाफ रिकॉर्ड 148 रन की नाबाद पारी खेलने वाली ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ टी-20 क्रिकेटर चुना गया। थाइलैंड की चानिडा सथिरुआंग को 'इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द इयर' का अवॉर्ड दिया जाएगा। तेज गेंदबाज चानिडा ने इस साल आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप क्वालिफायर में 12 विकेट अपने नाम किए थे।

आईसीसी महिला एकदिवसीय टीम ऑफ द ईयर

एलिसा हीली (ऑस्ट्रेलिया), स्मृति मंधाना (भारत), टी. ब्यूमोंट (इंग्लैंड), मेग लैनिंग (ऑस्ट्रेलिया), स्टेफनी टेलर (वेस्टइंडीज), एलिसा पैरी (ऑस्ट्रेलिया), जेस जोनासन (ऑस्ट्रलिया), शिखा पांडे (भारत), झूलन गोस्वामी (भारत), मेगन शट (ऑस्ट्रेलिया), पूनम यादव (भारत)।

आईसीसी महिला टी-20 टीम ऑफ द ईयर

एलिसा हीली (ऑस्ट्रेलिया), डेनियल वॉट (इंग्लैंड), मेग लैनिंग (ऑस्ट्रेलिया), स्मृति मंधाना (भारत), लिजेल ली (साउथ अफ्रीका), एलिसा पैरी (ऑस्ट्रेलिया), दीप्ति शर्मा (भारत), निदा डार (पाकिस्तान), मेगन शट (ऑस्ट्रेलिया), शबनम इस्माइल (साउथ अफ्रीका), राधा यादव (भारत)। 

Tags:    

Similar News