SwadeshSwadesh

होल्डिंग ने विश्व कप को लेकर यह बोला, जानें

Update: 2019-05-17 08:08 GMT

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने भारत की विश्व कप टीम में शामिल कुछ खिलाड़ियों का चुनाव किया है। होल्डिंग ने अपने चुने गए खिलाड़ियों को भारत के विश्व कप अभियान का एक्स फैैक्टर बताया है। होल्डिंग को लगता है कि भारतीय टीम एक बार फिर विश्व कप का खिताब अपने नाम कर सकती है क्योंकि टीम में दो मजबूत एक्स फैक्टर्स मौजूद हैं। अंग्रेजी अखबार 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' ने माइकल होल्डिंग के हवाले से लिखा है, 'मैं दो नाम लेना चाहूंगा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह। इन दोनों क्रिकेटरों के पास लाजवाब प्रतिभा है जो भारत को तीसरी बार विश्व खिताब दिला सकती है।'

साल 1983 के विश्व कप फाइनल में माइकल होल्डिंग ही वेस्ट इंडीज टीम के वह आखिरी बल्लेबाज थे जिसे मोहिंदर अमरनाथ के आउट करते ही भारत ने पहली बार खिताब पर कब्जा जमाया था। गौरतलब है कि 13वें वनडे वश्व कप की शुरुआत 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में हो रही है। भारत को टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करना है। भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी की वनडे रैंकिंग में दूसरे पायदान पर काबिज है। आगामी विश्व कप में क्रिकेट विशेषज्ञ मेजबान इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत को ​भी खिताब का प्रबल दावेदार मान रहे हैं।

Similar News