SwadeshSwadesh

इन 4 टीमों को लेकर गांगुली ने की यह भविष्यवाणी,जानें

Update: 2019-05-16 08:39 GMT

नई दिल्ली। विश्व कप शुरू होने जा रहा है। इससे पहले भारतीय टीम के पूर्व महान बल्लेबाज सौरव गांगुली ने विश्वकप पर अपनी राय रखीं है। उन्होंने कहा है कि इंग्लैंड में पाकिस्तान का रिकॉर्ड बहुत ही शानदार रहा है और गांगुली के मुताबिक़, पाकिस्तान की टीम हमेशा ही इंग्लैंड में अच्छा खेलती आई है और इसी के चलते वह विश्वकप की प्रबल दावेदार उन्हें लग रही है। साथ ही दादा गांगुली ने भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम को सेमीफाइनल में जगह बनाने की बात भी कही है।

पाकिस्तान को इंग्लैंड में मजबूत टीम बताते हुए उन्होंने कहा कि इंग्लैंड की सरजमी पर पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी और साल 2009 का टी-20 विश्व कप भी पाकिस्तान ने इंग्लैंड में ही अपने नाम किया था। इंग्लैंड में पाकिस्तान का प्रदर्शन हमेशा से हे बेहतर रहा है। वाहन वे मानते हैं कि भारत को पाकिस्तान से बिल्कुल खतरा नहीं है क्योंकि टीम में कोहली, रोहित, धवन, महेंद्र सिंह धोनी जिसे बड़े खिलाड़ी मौजूद है और इसे देखते हुए हमारी टीम को कतई भी कमजोर नहीं कहा जा सकता है। मैं रिकॉर्ड पर विश्वास नहीं रखता हूं। अतः दोनों ही टीमों के लिए मैच का दिन ज्यादा महत्वपूर्ण होगा। 

Similar News