SwadeshSwadesh

दिल्ली ने पंजाब को 5 विकेट से हराया

Update: 2019-04-21 03:54 GMT

नई दिल्ली। आईपीएल 2019 का 37वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन ने के बीच फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 5 विकेट से हरा दिया। आईपीएल के 12वें संस्करण में दिल्ली की 10 मैचों में यह छठी जीत है। और वह 12 अंक लेकर अंकतालिका में तीसरे स्थान पर है। वहीं पंजाब की टीम 10 मैचों में 5 जीत और 5 हार के बाद 10 अंक लेकर अंकतालिका में चौथे स्थान पर है। चेन्नई और मुंबई क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर हैं।

इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 163 रन का स्कोर बनाया। पंजाब के लिए क्रिस गेल ने सर्वाधिक 69 रन बनाए। मनदीप सिंह ने 30 रन का योगदान दिया। हरप्रीत बरार 20 रन बनाकर नाबाद रहे। दिल्ली के लिए संदीप लामिछाने ने 3 विकेट झटके। कगीसो रबाडा और अक्षर पटेल के खाते में 2-2 विकेट आए। इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 19.4 ओवर में 5 विकेट पर 166 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया।

मैच में दिल्ली के लिए शिखर धवन ने अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 41 गेंदों में 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 56 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान श्रेयस अय्यर ने नेतृत्व करते हुए अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई। उन्होंने 49 गेंदों में 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 58 रन बनाए। कॉलिन इंग्राम ने 19 और पृथ्वी शॉ ने 13 रन बनाए। पंजाब के लिए हार्डस विल्जोएन ने 2 और मोहम्मद शमी ने 1 विकेट झटका। दिल्ली कैपिटल्स के दो ​खिलाड़ी पृथ्वी शॉ और अक्षर पटेल रन आउट हुए। श्रेयस अय्यर को उनकी कप्तानी पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।

Similar News