SwadeshSwadesh

डेविड मिलर ने की इस खिलाड़ी के रिकॉर्ड की बराबरी

Update: 2019-09-23 10:06 GMT

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज डेविड मिलर ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सर्वाधिक कैच पकड़ने के पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब मलिक के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

मिलर ने यह उपलब्धि रविवार को भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या का कैच पकड़कर हासिल की। 30 वर्षीय मिलर ने भारतीय पारी के 20 वें ओवर की दूसरी गेंद पर लॉन्ग ऑन पर हार्दिक पांड्या का कैच पकड़ा। मिलर ने अब एक फील्डर के रूप में 72 मैचों में 50 कैच लपके हैं,जबकि शोएब मलिक ने 111 टी-20 मैचों में इतने ही कैच पकड़े हैं। मिलर ने मलिक की तुलना में 39 मैच कम खेले हैं।

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स 78 मैचों में 44 कैचों के साथ तीसरे स्थान पर हैं, वहीं, न्यूजीलैंड के रॉस टेलर ने 90 मैचों में इतने ही कैच पकड़ें हैं। इनके बाद नंबर आता है, भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना का। रैना ने 78 मैचों में 42 कैच लपके हैं।

उल्लेखनीय है कि दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे और आखिरी टी-20 में 135 रनों के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए 16.5 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली और तीन मैचों की श्रृंखला में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली।

Tags:    

Similar News