Cricket Controversy: आखिर कहां गई देशभक्ति? युवराज, धवन और रैना के रवैये से नाराज़ हुए फैंस, जानिए पूरा मामला
India vs Pakistan cricket controversy: इंटरनेशनल क्रिकेट के बीच दुनियाभर में टी20 लीग्स का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। मौजूदा खिलाड़ियों के साथ-साथ रिटायर्ड क्रिकेटर्स के लिए भी कई देशों में खास टूर्नामेंट आयोजित किए जा रहे हैं। ऐसा ही एक टूर्नामेंट इंग्लैंड में खेला जा रहा है... वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स। इस लीग में युवराज सिंह, शिखर धवन और सुरेश रैना जैसे पूर्व भारतीय खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इसी बीच भारतीय फैंस इन खिलाड़ियों के पाकिस्तान टीम के साथ खेलने को लेकर खासे नाराज़ नजर आ रहे हैं। आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है।
WCL 2025 में दिग्गजों की टक्कर फिर शुरू
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स के दूसरे सीजन की शुरुआत 18 जुलाई से इंग्लैंड में हुई। इस बार भी भारत और पाकिस्तान के अलावा इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर इस लीग में हिस्सा ले रहे हैं। इससे पहले 2024 में हुए पहले सीजन में युवराज सिंह की कप्तानी में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया था। ऐसे में एक बार फिर भारत-पाक मुकाबले को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त विवाद भी देखने को मिल रहा है।
'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद भारत-पाक मैच पर भड़के फैंस
इस बार वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे मुकाबले पर सोशल मीडिया पर भारी विरोध देखने को मिल रहा है। फैंस का गुस्सा इसलिए भी तेज है क्योंकि हाल ही में 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष पर्यटक मारे गए थे। इसके जवाब में भारत ने 7 मई को 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाया, जिसके बाद पाकिस्तान की ओर से भी सैन्य हमला किया गया।
Indian ex cricketers like Harbhajan, Yuvraj & Dhawan are happily playing WCL matches vs Pakistan in a private league! But when it’s public, they scream nationalism. Why does the Govt stay silent? Is deshbhakti only for common people, not celebs? Hypocrisy much? https://t.co/aelQzXKJNC
— Cricket for her (@coverdrivetoher) July 18, 2025
अफरीदी की बयानबाज़ी से भड़के फैंस
इस तनावपूर्ण माहौल के बीच पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने सोशल मीडिया पर भारत विरोधी बयान दिए। उन्होंने विजय जुलूस भी निकाला और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। शिखर धवन ने अफरीदी को करारा जवाब देकर अपनी देशभक्ति का परिचय दिया। इसके बावजूद भारतीय प्रशंसक अपनी टीम के पाकिस्तान के साथ खेलने पर खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।