Asia Cup: एशिया कप 2025 पर संकट गहराया, BCCI ने ACC की बैठक में शामिल होने से किया इनकार

Update: 2025-07-19 17:05 GMT

BCCI Refuses To Hold Asian Cricket Council Meeting: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 24 जुलाई को ढाका में होने वाली एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की वार्षिक बैठक में शामिल होने से इनकार कर दिया है। बोर्ड ने बांग्लादेश की मौजूदा हालात का हवाला देते हुए बैठक में भाग लेने से मना किया है। BCCI ने ACC अध्यक्ष और पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी से बैठक का स्थान बदलने की मांग भी की थी, लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं मिला है।

स्थान नहीं बदला तो नहीं होगा एशिया कप पर फैसला

सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और ACC अध्यक्ष मोहसिन नकवी भारत पर अनावश्यक दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इस पर BCCI ने साफ रुख अपनाते हुए कहा है कि जब तक बैठक की जगह नहीं बदली जाती, तब तक एशिया कप 2025 को लेकर कोई भी फैसला संभव नहीं है। बोर्ड का मानना है कि हालात को नजरअंदाज कर ढाका में बैठक करना उचित नहीं होगा।

आयोजन को लेकर अब भी सस्पेंस बरकरार

इस बार एशिया कप की मेजबानी भारत के पास है। यह टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में खेला जाना है। हालांकि एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने अभी तक न तो शेड्यूल जारी किया है और न ही आयोजन स्थल की घोषणा की है। माना जा रहा है कि टूर्नामेंट सितंबर में हो सकता है।

पिछले साल भी भारत ने पाकिस्तान जाकर खेलने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद भारतीय टीम के मैच श्रीलंका में कराए गए थे। इस साल भी ऐसी चर्चाएं थीं कि भारत की महिला और पुरुष टीमें टूर्नामेंट से हट सकती हैं, लेकिन BCCI के सचिव देवजित सैकिया ने इन अटकलों को झूठा और काल्पनिक बताया है।

ओमान और अफगानिस्तान का समर्थन

भारत के अलावा श्रीलंका, ओमान और अफगानिस्तान के क्रिकेट बोर्ड ने भी ढाका में होने वाली एसीसी बैठक को लेकर चिंता जाहिर की है। इन सभी बोर्डों का मानना है कि मौजूदा हालात को देखते हुए बैठक का स्थान बदलना जरूरी है। इसके बावजूद एसीसी चेयरमैन मोहसिन नकवी ढाका में ही बैठक कराने पर अड़े हुए हैं, जिससे सदस्य बोर्डों के बीच असहमति की स्थिति बनी हुई है।

Tags:    

Similar News