Joe Root Century: भारत के खिलाफ रूट का एक और शतक, लेकिन इस मामले में 'मास्टर ब्लास्टर' से अब भी पीछे

Update: 2025-07-11 10:58 GMT

Joe Root Century

Joe Root 11th Hundred Against India: इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में शानदार शतक जमाकर एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली है। यह रूट का भारत के खिलाफ 11वां शतक है, जिससे वह इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्टीव स्मिथ की बराबरी पर पहुंच गए हैं। रूट अब भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में शीर्ष पर पहुंच गए हैं, जिससे यह साफ हो जाता है कि भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ बल्लेबाजी करना उन्हें खासा रास आता है।

जो रूट का तीसरे टेस्ट में शतक

जो रूट ने उस वक्त इंग्लैंड की पारी को संभाला जब दोनों ओपनर सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट चुके थे। उन्होंने मुश्किल हालात में धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी करते हुए 199 गेंदों में 104 रन बनाए, जिसमें 10 शानदार चौके शामिल रहे। शतक पूरा करने के तुरंत बाद जसप्रीत बुमराह ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखा दी। बता दें इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का विकेट लिया और फिर क्रिस वोक्स को भी आउट कर दिया। अब तक इस टेस्ट में बुमराह चार विकेट झटक चुके हैं।

शतकों के शहंशाह सचिन से अब भी पीछे हैं रूट

जो रूट ने भारत के खिलाफ शानदार शतक लगाकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। वह अब किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में शीर्ष पर पहुंच गए हैं। इस मामले में उन्होंने भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है।

रूट ने अपने टेस्ट करियर का 37वां शतक जड़ा है। वहीं सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट मैचों में 51 शतक लगाकर एक ऐसा रिकॉर्ड कायम किया है जिसे तोड़ना आज भी किसी भी बल्लेबाज़ के लिए बेहद कठिन माना जाता है। रूट लगातार बेहतरीन फॉर्म में हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सचिन की ऊंचाई तक पहुंचने के लिए उन्हें अभी लंबा सफर तय करना होगा।

Tags:    

Similar News