IND vs ENG: लॉर्ड्स में हार के बाद गौतम गंभीर का ड्रेसिंग रूम में बड़ा बयान, इस खिलाड़ी को दी खास सलाह, वीडियो हुआ वायरल
IND vs ENG
IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही टीम इंडिया फिलहाल 1-2 से पीछे चल रही है। आगामी चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा, जिसकी तैयारियों में भारतीय टीम जुट चुकी है। इस बीच बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक खास वीडियो शेयर किया है, जिसमें लॉर्ड्स टेस्ट के बाद ड्रेसिंग रूम का माहौल दिखाया गया है।
वीडियो में हेड कोच गौतम गंभीर खिलाड़ियों को संबोधित करते नजर आ रहे हैं, जहां उन्होंने खासतौर पर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की प्रशंसा की।
जडेजा की जुझारू पारी पर गंभीर हुए फिदा
लॉर्ड्स टेस्ट में भले ही टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन रवींद्र जडेजा की दूसरी पारी में खेली गई नाबाद 61 रनों की जुझारू पारी ने सभी का दिल जीत लिया। मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में हेड कोच गौतम गंभीर ने जडेजा की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, "उन्होंने अद्भुत लड़ाई लड़ी, जड्डू ने जो संघर्ष किया, वाकई में बहुत शानदार पारी थी।"
हालांकि इस मैच में केएल राहुल और इंग्लैंड के जो रूट ने शतक जड़े, लेकिन चर्चा में जडेजा की वह पारी रही जिसने टीम इंडिया को अंत तक मुकाबले में बनाए रखा। 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 170 रनों पर सिमट गई, लेकिन जडेजा अंत तक नाबाद रहे।
बीसीसीआई ने शेयर किया खास वीडियो
बीसीसीआई द्वारा साझा किए गए इस खास वीडियो में हेड कोच गौतम गंभीर ने रवींद्र जडेजा की तारीफों के पुल बांधे। तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने कहा, "जड्डू भाई फील्डिंग, बल्लेबाजी और गेंदबाजी में असाधारण हैं। हर मुश्किल समय में जाकर वह रन बनाते हैं।"
वहीं टीम के असिस्टेंट कोच रयान टेन डोशेट ने उनकी बल्लेबाज़ी को लेकर कहा, "उनकी बल्लेबाजी अब अलग ही स्तर पर पहुंच चुकी है। पिछले दो टेस्ट में उनकी निरंतरता और शांत स्वभाव ने सभी को प्रभावित किया है।"
बल्लेबाज़ी कोच सितांशु कोटक ने भी जडेजा की मानसिक मजबूती की सराहना करते हुए कहा, "मैंने हमेशा महसूस किया है कि उनमें दबाव में खेलने की जबरदस्त क्षमता है।"
<blockquote class="twitter-tweet-data-max-data-width="560"><p lang="en" dir="ltr">𝗧𝗵𝗲 𝗠𝗩𝗣; 𝗳𝘁. 𝗥𝗮𝘃𝗶𝗻𝗱𝗿𝗮 𝗝𝗮𝗱𝗲𝗷𝗮 🔝<br><br>WATCH 🎥🔽 <a href="https://twitter.com/hashtag/TeamIndia?src=hash&ref_src=twsrc^tfw">#TeamIndia</a> | <a href="https://twitter.com/hashtag/ENGvIND?src=hash&ref_src=twsrc^tfw">#ENGvIND</a> | <a href="https://twitter.com/imjadeja?ref_src=twsrc^tfw">@imjadeja</a></p>— BCCI (@BCCI) <a href="https://twitter.com/BCCI/status/1946049648613015650?ref_src=twsrc^tfw">July 18, 2025</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" data-charset="utf-8"></script>
बुमराह को मिल सकता है आराम
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा, जहां टीम इंडिया सीरीज में 1-2 से पिछड़ी हुई है। ऐसे में प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव की संभावना जताई जा रही है। तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है ताकि वह आगामी मैचों के लिए तरोताज़ा रह सकें।
विकेटकीपर ऋषभ पंत की उपलब्धता को लेकर भी संशय बना हुआ है। वहीं करुण नायर पिछले तीन टेस्ट में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, जिससे उनकी जगह पर भी सवाल उठ रहे हैं। टीम मैनेजमेंट नए विकल्पों पर विचार कर रहा है ताकि निर्णायक मुकाबले में संतुलित संयोजन उतारा जा सके।