Rishabh pant: ऋषभ पंत के खिलाफ ICC कोड ऑफ कंडक्ट उल्लंघन मामले में कार्रवाई, हेडिंग्ले टेस्ट में अंपायर से हुई थी झड़प

Update: 2025-06-24 08:47 GMT

उपकप्तान ऋषभ पंत

Rishabh pant breached icc code of conduct: हेडिंग्ले टेस्ट में दोनों पारियों में शतक जड़कर धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले टीम इंडिया के उपकप्तान ऋषभ पंत पर आईसीसी ने अनुशासनात्मक कार्रवाई की है। मैच के तीसरे दिन अंपायर के फैसले पर असहमति जताने के चलते पंत को आईसीसी आचार संहिता के लेवल 1 उल्लंघन का दोषी पाया गया, जिसके तहत उन्हें आधिकारिक फटकार और डिमेरिट पॉइंट की सजा दी गई है।

अंपायर के फैसले पर जताई थी असहमति

आईसीसी ने अपने आधिकारिक बयान में स्पष्ट किया कि ऋषभ पंत ने खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए बनाए गए आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 का उल्लंघन किया है। यह अनुच्छेद अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के दौरान अंपायर के फैसले पर असहमति या विरोध प्रकट करने से संबंधित है। टेस्ट के तीसरे दिन मैदान पर पंत की प्रतिक्रिया को नियमों के खिलाफ माना गया और इसी आधार पर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई।

रिकॉर्ड में जुड़ा पहला डिमेरिट अंक

आईसीसी ने पुष्टि की है कि ऋषभ पंत का यह पिछले 24 महीनों में पहला अनुशासनात्मक उल्लंघन था। इसी कारण उनके रिकॉर्ड में केवल एक डिमेरिट अंक जोड़ा गया है। नियमों के अनुसार, लेवल 1 के उल्लंघन पर खिलाड़ी को न्यूनतम आधिकारिक फटकार और अधिकतम 50% मैच फीस का जुर्माना या 1 से 2 डिमेरिट अंक दिए जा सकते हैं। बता दें पंत को केवल चेतावनी देकर छोड़ दिया गया और उनके खिलाफ कोई आर्थिक दंड नहीं लगाया गया।



बॉल बदलने को लेकर पंत का गुस्सा

इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान जब बेन स्टोक्स और हैरी ब्रूक क्रीज़ पर मौजूद थे, तब मैच के 61वें ओवर में गेंद की स्थिति को लेकर विवाद हुआ। भारतीय उपकप्तान ऋषभ पंत ने अंपायर से गेंद दोबारा जांचने और बदलने की मांग की, लेकिन अंपायर ने गेंद बदलने से इनकार कर दिया। 

इससे नाराज़ होकर पंत ने गुस्से में गेंद को जोर से ज़मीन पर फेंक दिया। यह प्रतिक्रिया कैमरे में कैद हो गई और घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए, जिसके बाद आईसीसी ने इसे आचार संहिता के उल्लंघन के तौर पर दर्ज किया।

अंपायरों ने लगाया आरोप

ग्राउंड अंपायर क्रिस गैफनी और पॉल रीफेल के साथ-साथ तीसरे अंपायर शारफुद्दौला इब्ने शाहिद और चौथे अंपायर माइक बर्न्स ने हेडिंग्ले टेस्ट के दौरान ऋषभ पंत पर आचार संहिता उल्लंघन के आरोप लगाए। वहीं पंत ने अपने व्यवहार को लेकर तुरंत अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके कारण कोई औपचारिक अनुशासनात्मक सुनवाई नहीं करनी पड़ी और मामला जल्दी निपट गया।

 लीड्स टेस्ट का निर्णायक दिन

आज भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट का आखिरी और निर्णायक दिन है। इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 350 रन बनाने हैं। वहीं भारत को इंग्लिश बल्लेबाजों को आउट कर जीत के लिए 10 विकेट हासिल करने हैं। जसप्रीत बुमराह अपनी जबरदस्त गेंदबाजी से टीम को मजबूती दे रहे हैं, लेकिन जीत के लिए उनकी सफलता के साथ-साथ बाकी गेंदबाजों का भी पूरा समर्थन जरूरी होगा। क्रिकेट फैंस आज के दिन दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर की उम्मीद कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News